23 साल पुरानी ये VIRAL PHOTO दिखा सकती है UP में आगे का रास्ता, इतिहास खुद को दोहराएगा?

एग्जिट पोल के नतीजों के बाद उत्तर प्रदेश में एक अजीब से बेचैनी है. 11 मार्च से पहले हर संभावनाओं, विकल्पों और दावों का बाजार गर्म है. aajtak समेत अधिकांश एग्जिट पोल के नतीजों में यूपी में कमल खिलता दिख रहा है. शायद इसका अहसास अखिलेश यादव और बीजेपी दोनों को है.

Advertisement
कांशीराम और मुलायम सिंह यादव...(फोटो क्रेडिट- सोशल मीडिया) कांशीराम और मुलायम सिंह यादव...(फोटो क्रेडिट- सोशल मीडिया)

केशवानंद धर दुबे

  • नई दिल्ली,
  • 10 मार्च 2017,
  • अपडेटेड 5:14 PM IST

एग्जिट पोल के नतीजों के बाद उत्तर प्रदेश में एक अजीब सी बेचैनी है. 11 मार्च से पहले हर तरफ संभावनाओं, विकल्पों और दावों का बाजार गर्म है. aajtak समेत अधिकांश एग्जिट पोल के नतीजों में यूपी में कमल खिलता दिख रहा है. शायद इसका अहसास अखिलेश यादव और बीजेपी दोनों को है. यही कारण है कि जहां एक ओर अखिलेश मायावती के साथ जाने की भी संभावना से इनकार नहीं कर रहे हैं तो इलाहाबाद में बीजेपी कार्यकताओं ने अभी से पटाखे फोड़ने शुरू कर दिए हैं.

Advertisement

कब की है ये तस्वीर?
1993 में कांशी राम और मुलायम की ये फोटो है. एक दूसरे को गले लगाते हुए दोनों खिलखिला रहे हैं. उस वक्त भी संभावनाओं के बीच से दोनों ने सरकार बनाने का जुगाड़ लगाया था. समाजवादी पार्टी और बसपा ने हाथ मिलाए और उत्तर प्रदेश में सरकार बनाई.

क्यों वायरल हो रहा है ये फोटो
दरअसल, EXIT POLLS के नतीजे देखने के बाद उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने एक ऐसा बयान दिया कि ये फोटो सोशल मीडया पर उछल कर वायरल होने लगी.

जरूरत पड़ी तो मायावती संग भी हाथ मिलाएंगे अखिलेश यादव!

अखिलेश ने क्या कहा था?
एक इंटरव्यू के दौरान जब BBC ने अखिलेश से सवाल पूछा- बहुमत न मिलने पर सपा की अगली रणनीति क्या होगी? इस पर अखिलेश ने कहा- अगर सरकार के लिए जरूरत पड़ेगी तो राष्ट्रपति शासन कोई नहीं चाहेगा. हम नहीं चाहते कि यूपी को बीजेपी रिमोट कंट्रोल से चलाए. इसके साफ मायने थे कि वे बसपा के साथ भी जा सकते हैं क्योंकि बीजेपी के खिलाफ कांग्रेस से हाथ तो वे पहले ही मिला चुके हैं.

Advertisement


Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement