UP: एक्टिव केस की संख्या 500 से कम, महराजगंज के 10 सैंपल की होगी जीनोम सिक्वेंसिंग टेस्ट

यूपी में बीते 24 घंटों में 53 जिलों में संक्रमण का एक भी नया केस नहीं पाया गया, जबकि 21 जिलों में इकाई अंक में मरीज पाए गए. गुरुवार को महराजगंज केवल ऐसा जिला रहा जहां 10 नए लोगों में संक्रमण पाया गया.

Advertisement
सांकेतिक तस्वीर (पीटीआई) सांकेतिक तस्वीर (पीटीआई)

समर्थ श्रीवास्तव

  • लखनऊ,
  • 12 अगस्त 2021,
  • अपडेटेड 9:59 PM IST
  • प्रदेश में अब सक्रिय केसों की संख्‍या घटकर 500 से कम हुई
  • यूपी में अब तक 5.56 करोड़ से अधिक वैक्सीन डोज दी गई
  • पॉजिटिविटी दर 0.01 बनी हुई जबकि रिकवरी दर 98.6 फीसदी

उत्तर प्रदेश में लगातार कम होते आंकड़ों के बीच बेहतर होते हालात से जनजीवन तेजी से पटरी पर लौट रहा है. दूसरे प्रदेशों के मुकाबले आज भी यूपी टेस्टिंग, टीकाकरण के साथ साथ कोविड प्रबंधन में भी अव्‍वल है ज‍िसकी गवाही कम समय में तेजी से बेहतर होते हालात दे रहे हैं. हालांकि महराजगंज में सामने आ रहे नए केसों ने चिंता जरुर बढ़ा दी है.

Advertisement

अब कम होते संक्रमण के बीच योगी आदित्यनाथ (yogi adityanath) सरकार ने आंशिक बंदी में ढील देते हुए प्रदेशवासियों को राहत दी है. प्रदेश में अब सक्रिय केसों की संख्‍या 500 से कम हो गई है. अब यह संख्‍या 490 तक आ गई है. इसके साथ ही अलीगढ़, अमेठी, चित्रकूट, एटा, फिरोजाबाद, गोंडा, हाथरस, कासगंज, पीलीभीत, सहारनपुर, शामली और सोनभद्र जिलों में कोरोना का एक भी मरीज शेष नहीं है. ये जिले आज कोविड संक्रमण से मुक्त हैं.

रोजाना ढाई लाख से अधिक टेस्ट करने वाले यूपी में अब तक 6 करोड़ 83 लाख 86 हजार 372 कोविड सैंपल की जांच की जा चुकी है. बीते 24 घंटों में 2 लाख 48 हजार से अधिक कोरोना टेस्टिंग में 43 लोगों में संक्रमण पाया गया. इस दौरान 71 लोगों ने कोरोना को मात दी. पॉजिटिविटी दर 0.01 बनी हुई है और रिकवरी दर 98.6 फीसदी है.

क्लिक करें - UP: लॉकडाउन में बड़ी राहत, अब सिर्फ रविवार को रहेगा कोरोना कर्फ्यू, शनिवार को हो सकेंगे कामकाज

Advertisement

गोरखपुर में बरती जाए विशेष सर्तकताः CM योगी

बीते 24 घंटों में 53 जिलों में संक्रमण का एक भी नया केस नहीं पाया गया, जबकि 21 जिलों में इकाई अंक में मरीज पाए गए. गुरुवार को महराजगंज केवल ऐसा जिला रहा जहां 10 नए लोगों में संक्रमण पाया गया. जबकि जांच में गोरखपुर के अलावा इनकी कोई विशेष ट्रैवेल हिस्ट्री नहीं पाई गई.

इस क्षेत्र में विशेष टीम भेजकर गहन कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग कराई जा रही है. इनके सैंपल कलेक्ट कर लखनऊ में जीनोम सिक्वेंसिंग कराई जाएगी. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को गोरखपुर और महराजगंज जिलों में विशेष सतर्कता बरतने के आदेश दिए हैं. जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की टीम अलर्ट मोड में रहे.

टीकाकरण की भूमिका अहम

कोरोना के खिलाफ टीकाकरण की भूमिका अहम है. प्रदेश में टीकाकरण अभियान युद्धस्‍तर पर चल रहा है. ऐसे में जल्‍द से जल्‍द प्रदेशवासियों का टीकाकरण हो सके इसके लिए योगी सरकार प्रतिबद्ध है.

प्रदेश में अब तक 5 करोड़ 56 लाख से अधिक वैक्सीन डोज दी जा चुकी है जिसमें 4 करोड़ 69 लाख से अधिक लोगों को वैक्सीन की एक डोज प्राप्त हुई. जबकि 87 लाख से अधिक लोग कोविड टीके की दोनों डोज प्राप्त कर चुके हैं.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement