'पुलिस वाले पैसे लेते हैं तो...' UP के दारोगा का VIDEO वायरल

सब इंस्पेक्टर उमेश त्रिपाठी का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह कह रहे हैं- 'अगर पुलिस ने आपसे पैसे ले लिए और कह दिया कि काम करेंगे तो करेंगे और कोई भी विभाग चले जाओ, पैसा ले लेगा तो रुला देगा.'

Advertisement
सब इंस्पेक्टर उमेश त्रिपाठी सब इंस्पेक्टर उमेश त्रिपाठी

संतोष शर्मा

  • लखनऊ,
  • 20 दिसंबर 2021,
  • अपडेटेड 3:28 PM IST
  • उन्नाव के SI उमेश त्रिपाठी का वीडियो वायरल
  • पुलिसिंग की पाठशाला में घूसखोरी की क्लास!

उत्तर प्रदेश के उन्नाव में एक सब इंस्पेक्टर ने पुलिस की घूसखोरी पर अनोखा बयान दिया है. बीघापुर कोतवाली में तैनात सब इंस्पेक्टर उमेश त्रिपाठी का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह कह रहे हैं- 'अगर पुलिस ने आपसे पैसे ले लिए और कह दिया कि काम करेंगे तो करेंगे और कोई भी विभाग चले जाओ, पैसा ले लेगा तो रुला देगा.'

Advertisement

इस वायरल वीडियो में सब इंस्पेक्टर उमेश त्रिपाठी ने कहा, 'पुलिस से अच्छा कोई विभाग नहीं है, आज भी कोई सबसे ईमानदार है तो वह पुलिस है, अगर पुलिस ने आपसे पैसे ले लिए और कह दिया कि काम करेंगे तो करेंगे और कोई भी विभाग चले जाओ पैसा ले लेगा तो रुला देगा.' सब इंस्पेक्टर उमेश त्रिपाठी ने यह बयान पुलिसिंग की पाठशाला में दिया.

बीघापुर के एक स्कूल में 'पुलिसिंग की पाठशाल' लगाते हुए सब इंस्पेक्टर उमेश त्रिपाठी ने कहा, 'आप यही देखिए मास्टर साहब लोग हैं, अपने घर में रहते हैं, पढ़ाते हैं, 6 महीना छुट्टी में कट जाती है, कहीं कोरोना आ गया तो साल भर आएंगे नहीं और हम लोग कोरोना आ गया तो भी ड्यूटी पर थे.'

देखें वायरल वीडियो-

सब इंस्पेक्टर उमेश त्रिपाठी जब यह ज्ञान दे रहे हैं, तब मंच पर मौजूद उनके साथ पुलिस अधिकारी हंस रहे थे. बताया जा रहा है कि यगह वीडियो करीब 10 दिन पहले का है. फिलहाल इस वीडियो के सामने आने के बाद उन्नाव के पुलिस अधिकारियों ने चुप्पी साध ली है. अभी कोई भी कुछ भी बोलने से बच रहा है.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement