उन्नाव रेप पीड़िता से मिलने पहुंची DCW टीम, मालीवाल बोलीं- पूरा देश उसके साथ

स्वाती मालीवाल ने कहा, उन्नाव पीड़िता से मिलने लखनऊ हॉस्पिटल जा रही हूं. वो इस लड़ाई में अकेली नहीं हैं, पूरा देश उसके साथ है.

Advertisement
स्वाती मालीवाल की फाइल फोटो स्वाती मालीवाल की फाइल फोटो

आशुतोष मिश्रा

  • नई दिल्ली,
  • 29 जुलाई 2019,
  • अपडेटेड 9:09 AM IST

उन्नाव रेप केस की पीड़िता के साथ हुए हादसे पर सवालिया निशान खड़े हो रहे हैं. इस बीच दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाती मालीवाल भी लखनऊ पहुंच गई हैं. मालीवाल ने कहा कि इस लड़ाई में वो अकेली नहीं हैं, पूरा देश उसके साथ है.

स्वाती मालीवाल ने कहा, 'उन्नाव पीड़िता से मिलने लखनऊ हॉस्पिटल जा रही हूं. वो इस लड़ाई में अकेली नहीं हैं, पूरा देश उसके साथ है. उसकी सुरक्षा और ट्रीटमेंट सुनिश्चित करवाऊंगी. कोशिश करके बेहतर इलाज के लिए सभी इंतजाम दिल्ली में करवाऊंगी. अब उसके साथ और कोई साजिश ना होने पाए.'

Advertisement

बता दें, रविवार को रायबरेली में पीड़िता की कार का एक्सिडेंट हो गया था. इस हादसे में पीड़िता की मौसी और चाची की मौत हो गई. वहीं, पीड़िता और वकील गंभीर रूप से घायल हैं, जिन्हें लखनऊ ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया है.

इससे पहले बीजेपी के विधायक कुलदीप सिंह सेंगर पर दुष्कर्म का आरोप लगाने वाली पीड़िता की गाड़ी में रविवार को ट्रक ने टक्कर मार दी, जिससे उसकी चाची और मां की मौत हो गई, जबकि दो गंभीर रूप से घायल हो गए. पुलिस इस मामले में हत्या की साजिश और हादसा, दोनों मानकर जांच कर रही है.

रायबरेली के अतरिक्त पुलिस अधीक्षक शशि शेखर सिंह ने बताया कि रायबरेली के गुरुबक्शगंज थाना क्षेत्र की अटौरा चौकी के अंतर्गत सुल्तानपुर खेड़ा मोड़ पर कार और ट्रक में टक्कर हो गई, जिसमें कार सवार चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.

Advertisement

उन्होंने बताया कि टक्कर इतनी भीषण थी कि कार का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया. मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां पुष्पा सिंह पत्नी महेश सिंह निवासी माखी को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. दुष्कर्म पीड़िता, मां, चाची और वकील हादसे में घायल हुए हैं. इस हादसे में मां और चाची की मौत हो गई है, जबकि दुष्कर्म पीड़िता और उसके वकील की हालत गंभीर है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement