यूपी: बढ़ते विवाद के बीच उन्नाव में डॉक्टरों के सामूहिक इस्तीफे हुए वापस

इन इस्तीफों की वजह से सरकार की तो किरकिरी हुई ही थी, बड़ा विवाद भी खड़ा होता दिख गया. लेकिन अब इस मामले को ठंडा कर दिया गया है. जानकारी मिली है कि सभी ने अपना त्यागपत्र वापस ले लिया है.

Advertisement
उन्नाव सीएमओ का दफ्तर उन्नाव सीएमओ का दफ्तर

अभिषेक मिश्रा

  • उन्नाव,
  • 14 मई 2021,
  • अपडेटेड 5:33 AM IST
  • डॉक्टरों के सामूहिक इस्तीफे हुए वापस
  • बातचीत के जरिए निकाला गया हल
  • डॉक्टरों का आरोप था, अभद्र व्यवहार होता है

कोरोना संकट के बीच देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश में उस समय बवाल खड़ा हो गया जब 16 सरकारी डॉक्टरों ने सामूहिक इस्तीफा सौंप दिया. इस्तीफे की वजह बताते हुए कहा गया कि प्रशासन का उनकी तरफ तानाशाह रवैया था और बात करने का ठंग भी उचित नहीं था. इन इस्तीफों की वजह से सरकार की तो किरकिरी हुई ही थी, बड़ा विवाद भी खड़ा होता दिख गया. लेकिन अब इस मामले को ठंडा कर दिया गया है. जानकारी मिली है कि सभी ने अपना त्यागपत्र वापस ले लिया है.

Advertisement

डॉक्टरों के सामूहिक इस्तीफे हुए वापस

जिलाधिकारी रविंद्र कुमार और सीएमओ डॉ आशुतोष कुमार के साथ सभी डाक्टरों की बैठक हुई जिसमे चिकित्साधिकारियों के साथ हो रही परेशानियों का समाधान करते हुए उनके साथ सद्भाव पूर्ण रवैया अपनाने के निर्देश दिए गए. आश्वासन मिलने के बाद ही नाराज डॉक्टरों ने सर्वसम्मति से अपना सामूहिक त्यागपत्र वापस लेने का फैसला लिया. अभी के लिए तो इस मामले को शांत कर दिया गया है,लेकिन डॉक्टरों द्वारा जिन मुद्दों पर नाराजगी जाहिर की गई थी, वो कई तरह के सवाल खड़े कर गई. डॉक्टरों ने बताया था कि उनसे सही तरीके से बात की नहीं की जाती है, उन्हें अपमानित महसूस करवाया जाता है.

क्लिक करें- UP: कोरोना संकट के बीच उन्नाव में 16 सरकारी डॉक्टरों का सामूहिक इस्तीफा 

क्यों नाराज थे डॉक्टर?

इस्तीफा देने वाले डॉक्टरों का कहना था कि कोरोना के बीच वे पूरी निष्ठा के साथ अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन कर रहे हैं, इसके बावजूद प्रशासनिक अधिकारियो ने दंडात्मक आदेश जारी करते हुए तानाशाही रवैया अपनाया है, यही नहीं विभागीय उच्चाधिकारियों द्वारा असहयोग की भूमिका बनाई गई है. उनकी तरफ से जिला प्रशासन पर भी सवाल उठाए गए थे. इंडिया टुडे से बात करते हुए पीएचसी गंजमुरादाबाद के प्रभारी डॉ. संजीव कुमार ने कहा कि जिस तरह से व्यवहार किया जा रहा है, उससे हम परेशान हैं, RT-PCR टेस्ट हो या फिर कोविड वैक्सीनेशन या कोई प्रोग्राम, तत्काल टारगेट दिया जाता है, इसके बाद जिला प्रशासन की ओर से अभद्र व्यवहार किया जाता है. 

Advertisement

सामूहिक रूप से इस्तीफा देने वालों में डॉ. मनोज, डॉ. विजय कुमार, डॉ. बृजेश कुमार, डॉ. अरुण कुमार, डॉ. संजीव कुमार, डॉ. शरद वैश्य, डॉ. पंकज पांडे और अन्य सीएचसी प्रभारी शामिल थे. लेकिन अब सभी का इस्तीफा वापस ले लिया गया है और एक बड़े विवाद को बातचीत के जरिए हल किया गया है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement