उन्नाव: दलित लड़की के परिजनों से मिलीं मायावती, पुलिसकर्मियों की बर्खास्तगी की मांग

उन्नाव में दलित लड़की की हत्या का मामला तूल पकड़ रहा है. बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने लड़की के परिजनों से मुलाकात की. इस दौरान मायावती ने घटना की जानकारी लेते हुए उत्तर प्रदेश सरकार से ठोस कदम उठाने की मांग की है.

Advertisement
दलित लड़की के परिजनों के साथ मायावती दलित लड़की के परिजनों के साथ मायावती

aajtak.in

  • लखनऊ,
  • 15 फरवरी 2022,
  • अपडेटेड 12:23 PM IST
  • दलित लड़की की कर दी गई थी हत्या
  • मायावती से मिले लड़की के परिजन

उत्तर प्रदेश के उन्नाव में दलित लड़की की हत्या का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. इस मामले में सियासत भी शुरू हो गई है. बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने लड़की के परिजनों से मुलाकात की. इस दौरान मायावती ने घटना की जानकारी लेते हुए उत्तर प्रदेश सरकार से ठोस कदम उठाने की मांग की है.

दलित लड़की के माता-पिता, छोटा भाई, छोटी बहन और दोनों मामा ने मायावती से उनके लखनऊ आवास पर मुलाकात की. इस दौरान बसपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता फैजान खान भी मौजूद थे. यूपी की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने पीड़ित परिवार से घटना की पूरी जानकारी ली. मायावती ने इस घटना पर बहुत दुख जताया और इस मामले को अति गंभीर बताया.

Advertisement

पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने कहा कि इस दुख के क्षण में पूरी बहुजन समाज पार्टी उनके साथ है और उन्होंने ऐसी घटनाओं की पुनरावृति ना हो इसके लिए ठोस कदम उठाने की सत्तापक्ष को नसीहत दी. पीड़ित परिवार ने कहा कि मायावती से मिलकर उन्हें न्याय की उम्मीद जगी है और वो मायावती को फिर से मुख्यमंत्री के रूप में देखना चाहते हैं.

मुलाकात के बाद बसपा की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने ट्वीट करके कहा, 'उन्नाव पुलिस अगर पीड़ित परिवार की शिकायत का समय से संज्ञान ले लेती तो यह घटना नहीं होती, सरकार दोषी पुलिस वालों को बर्खास्त करे और उनके खिलाफ सख्त धाराओं में मुकदमा दर्ज करके उन्हें जेल भेजे. साथ ही गरीब पीड़ित परिवार की उचित कानूनी पैरवी की व्यवस्था करे.'

क्या है पूरा मामला

8 दिसंबर को उन्नाव के काशीराम कॉलोनी की रहने वाली लड़की अचानक गायब हो गई. घर वाले लड़की को ढूंढते रहे, पुलिस की मिन्नतें करते रहे लेकिन पुलिस कान में रुई डाले बैठी रही. 24 दिसंबर को जब लड़की की मां ने सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के काफिले के सामने विरोध प्रदर्शन करने लगी. तब इस मामले ने तूल पकड़ लिया.

Advertisement

आनन-फानन में पुलिस ने पूर्व मंत्री फतेह बहादुर सिंह के बेटे राजुल सिंह को गिरफ्तार कर लिया. राजुल सिंह से मृतका के रिश्ते थे और राजू सिंह को शक था कि लड़की के कई और लोगों से भी संबंध हैं, लिहाजा उसने आश्रम के बाहर के कमरे में लड़की का अपने साथी सूरज के साथ मिलकर कत्ल कर दिया. लाश को सेप्टिक टैंक के लिए खोदे गए गड्ढे में दफना दिया.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement