नागरिकता संशोधन कानून पर देश भर में जारी विरोध के बीच बीजेपी सांसद साक्षी महाराज ने CAA के विरोध को लेकर विपक्षी दलों पर निशाना साधा है. बीजेपी सांसद ने उन्नाव में कहा कि हिंदुस्तान जितना हिंदुओं का है, इतना ही मुसलमानों का भी है. जो योजनाएं हिंदुओं के लिए हैं, वह मुसलमानों के लिए भी हैं. उन्होंने सीएए के विरोध में हो रही हिंसा के लिए विपक्षी दलों को जिम्मेदार ठहराया.
इसके साथ ही साक्षी महाराज ने एक विवादित बयान देते हुए कहा कि देश में 4 औरतें 40 बच्चे नहीं चलेंगे, नहीं चलेंगे.... नहीं चलेंगे. बीजेपी सांसद ने कहा कि हम जनसंख्या रोकने के लिए कानून लेकर आएंगे. हम दो हमारे दो तो सबके दो. उन्होंने कहा कि जनसंख्या रोकने का कानून 2024 से पहले आएगा. उन्नाव में सोमवार को भारतीय जनता पार्टी के कार्यालय में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए साक्षी महाराज ने यह बात कही.
साक्षी महाराज ने कहा कि हम अकेले हिंदुस्तान की रक्षा कर लेंगे इसलिए जनसंख्या रोकने का भी कानून 2024 से पहले लाना होगा. नागरिकता संशोधन कानून को लेकर सांसद साक्षी महाराज ने कहा कि इसकी जितनी प्रशंसा की जाए उतनी कम है, मैं दिल से इसका स्वागत करता हूं. साक्षी महाराज ने विपक्ष के आरोपों को निराधार बताते हुए कहा कि यह धर्म के आधार पर नहीं है.
साक्षी महाराज ने कहा कि घुसपैठियों को तो बाहर जाना ही पड़ेगा. घुसपैठिए जो भी हैं, वापस जाएंगे इसीलिए कानून लेकर आए हैं. बता दें कि उन्नाव से सांसद साक्षी महाराज अपने विवादित बयानों को लेकर चर्चा में रहते हैं.
aajtak.in