उन्नाव में बस और कार की भीषण टक्कर, 12 लोग घायल

उत्तर प्रदेश के उन्नाव में शनिवार को कार और बस की टक्कर होने के बाद 3 वाहन आपस में टकरा गए. इस हादसे में 12 लोगों के घायल होने की खबर है. यह हादसा उन्नाव में लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे हुआ.

Advertisement
उन्नाव हादसे के बाद क्षतिग्रस्त बस उन्नाव हादसे के बाद क्षतिग्रस्त बस

aajtak.in

  • उन्नाव,
  • 11 जनवरी 2020,
  • अपडेटेड 10:47 AM IST

उत्तर प्रदेश के उन्नाव में शनिवार को कार और बस की टक्कर होने के बाद 3 वाहन आपस में टकरा गए. इस हादसे में 12 लोगों के घायल होने की खबर है. यह हादसा उन्नाव में लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे हुआ.

बताया जा रहा है कि कोहरे की वजह से कम विजिबिलिटी के चलते गाड़ियां आपस में टकरा गई हैं. घायलों तो लखनऊ ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया है.

Advertisement

बता दें कि इससे पहले उत्तर प्रदेश के कन्नौज में एक भीषण सड़क हादसा हुआ जिसमें 20 लोगों की मौत हो गई.

यहां यात्रियों से भरी एक बस में ट्रक से टकरा गई और देखते ही देखते आग का गोला बन गई. इस हादसे में 20 लोगों के मरने का अंदेशा जताया जा रहा है क्योंकि बस में कुल 45 लोग सवार थे. जिनमें 25 लोगों को जख्मी हालत में बचा लिया गया लेकिन 20 लोगों का पता नहीं. 5 लोगों को प्रारंभिक इलाज के बाद घर भेज दिया गया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement