कोरोना: मदद के लिए वीके सिंह ने किया ट्वीट, बोले- मेरे भाई ठीक हैं, DM तक पहुंचानी थी बात

वीके सिंह ने स्पष्ट किया कि उन्होंने अपने भाई के लिए बेड की अपील नहीं की है बल्कि किसी और के लिए यह गुहार लगाई है. उन्होंने ट्विटर पर अपने पहले ट्वीट के बारे में सफाई पेश करते हुए कहा कि मैंने यह ट्वीट इसलिए किया था ताकि जिला प्रशासन पीड़ित शख्स तक पहुंच सके और उसकी मदद कर सके.

Advertisement
केंद्रीय मंत्री ने ट्विटर पर गुहार लगाई है. (फाइल फोटो) केंद्रीय मंत्री ने ट्विटर पर गुहार लगाई है. (फाइल फोटो)

मंजीत नेगी

  • नई दिल्ली,
  • 18 अप्रैल 2021,
  • अपडेटेड 2:47 PM IST
  • केंद्रीय मंत्री ने ट्विटर के जरिए लगाई गुहार
  • अपने भाई नहीं किसी और के लिए लगाई गुहार: वीके सिंह
  • सीएम योगी के सूचना सलाहकार ने दिया जवाब

कोरोना वायरस से हालात काफी खराब हो चुके हैं. हालात ये हैं कि लोगों को बेड के लिए जूझना पड़ रहा है. इसकी एक और बानगी देखने को मिली है. केंद्रीय मंत्री जनरल वीके सिंह ने ट्विटर के जरिए कोरोना एक कोरोना संक्रमित शख्स के लिए मदद की गुहार लगाते नजर आए. उनके इस ट्वीट के बाद खबर फैली की उन्होंने अपने भाई के लिए बेड उपलब्ध कराने की गुहार लगाई है. हालांकि बाद में वीके सिंह ने स्पष्ट किया कि उन्होंने अपने भाई के लिए बेड की अपील नहीं की है बल्कि किसी और के लिए यह गुहार लगाई है.

Advertisement

उन्होंने ट्विटर पर अपने पहले ट्वीट के बारे में सफाई पेश करते हुए कहा कि मैंने यह ट्वीट इसलिए किया था ताकि जिला प्रशासन पीड़ित शख्स तक पहुंच सके और उसकी मदद कर सके. वो मेरा भाई नहीं है, हमारा खून का रिश्ता नहीं है लेकिन मानवता का रिश्ता जरूरत है. मुझे नहीं लगता कि यह तरीका कुछ लोगों को रास नहीं आया.

वीके सिंह ने अपने ट्वीट में लिखा था, '' @dm_ghaziabad Please check this out प्लीज़ हमारी हेल्प करे मेरे भाई को कोरोना ईलाज के लिए बेड की आवश्यकता है.अभी गाजियाबाद में बेड की व्यवस्था नहीं हो पा रही है. @shalabhmani @PankajSinghBJP @Gen_VKSingh''

उनके इस ट्वीट पर शलभ मणि त्रिपाठी ने  प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने लिखा है, जिलाधिकारी गाजियाबाद आपसे तत्काल वार्ता कर रहे हैं. बता दें कि वीके सिंह गाजियाबाद से सांसद हैं. वह मौजूदा केंद्र सरकार में राज्य सड़क परिवहन और हाइवे मंत्री हैं. उनके इस ट्वीट के बाद ट्विटर यूजर्स ने कहा कि जब आपको मंत्री होने के बाद भी बेड के लिए गुहार लगानी पड़ रही है तो सोचिए आम आदमी के साथ क्या स्थिति होगी.

Advertisement

पीएम मोदी को सीएम केजरीवाल का खत

दिल्ली एनसीआर में कोरोना के चलते हालात बिगड़ने लगे हैं. दिल्ली में भी अस्पतालों में कोरोना मरीजों के लिए बेड की संख्या कम होती नजर आ रही है. कोरोना के बढ़ते मामलों के चलते बेड्स भरने लगे हैं. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने पीएम मोदी को पत्र लिखा है. उन्होंने केंद्र सरकार से दिल्ली में तुरंत ऑक्सीजन सप्लाई की मांग की है. साथ ही उन्होंने पीएम मोदी से अपील की है कि केंद्र के 10 हज़ार बेड में से 7000 कोरोना मरीजों के लिए सुरक्षित किए जाएं.


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement