यूपी: अरब से मोबाइल फोन पर दिया ‘तीन तलाक’, मामला दर्ज

आरोपी पति सऊदी अरब से फोन पर दहेज की मांग करता था. पत्नी ने इससे मना किया तो उसे घर से निकाल दिया और फोन पर ही तलाक भी दे दिया.

Advertisement
प्रतीकात्मक तस्वीर (आज तक आर्काइव से) प्रतीकात्मक तस्वीर (आज तक आर्काइव से)

रविकांत सिंह

  • नई दिल्ली,
  • 04 अक्टूबर 2018,
  • अपडेटेड 7:22 PM IST

उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में दहेज की मांग पूरी नहीं करने पर एक विवाहिता को अरब में रह रहे उसके पति ने मोबाइल पर ‘तीन तलाक’ दे दिया. घटना भारत-नेपाल बॉर्डर के पास रूपईडीहा इलाके की है.

पुलिस अधीक्षक सभाराज सिंह ने गुरुवार को बताया कि रूपईडीहा की रहने वाली नूरी (20) ने इस बारे में थाने में शिकायत दर्ज कराई है. उसने कहा कि एक साल पहले उसकी शादी रूपईडीहा के ही नई बस्ती के रहने वाले चांदबाबू से हुई थी. शादी के एक हफ्ते बाद से उससे दहेज में मोटरसाइकिल और 50 हजार रुपए की मांग की जाने लगी.

Advertisement

नूरी ने बताया कि शादी के कुछ माह बाद उसका शौहर काम के सिलसिले में सऊदी अरब चला गया. उसके बाद उसकी सास और ननद दहेज की मांग को लेकर उसे परेशान करने लगीं. उसने आरोप लगाया कि बीते 10 सितंबर को नूरी की सास राबिया, ननद मीना ने फिर से दहेज की मांग की. उसी दिन चांदबाबू ने भी मोबाइल फोन पर वही मांग दोहराई. नूरी के मना करने पर चांदबाबू ने उसे फोन पर ही तीन तलाक दे दिया, जिसके बाद उसे घर से निकाल दिया गया.

सिंह ने बताया कि बुधवार शाम आरोपी पति, सास और ननद के खिलाफ मुस्लिम महिला विवाह अधिकार संरक्षण अध्यादेश (धारा 314), दहेज अधिनियम (धारा तीन एवं चार) और मारपीट और जान से मारने की धमकी देने के आरोप में मामला दर्ज किया गया है। मामले की जांच की जा रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement