नोएडा की 5 स्पोर्ट्स सिटी में प्रॉपर्टी खरीदने बेचने पर लगी पाबंदी, लोगों की बढ़ी परेशानी

नोएडा स्पोर्ट्स सिटी में फ्लैट और जमीन खरीदने वाले अब बुरी तरह फंसे हुए नजर आ रहे हैं. यहां फ्लैट, जमीन और बाकी किसी भी तरह की प्रॉपर्टी की बिक्री पर रोक लगा दी गई है. दरअसल स्पोर्ट्स सिटी को लेकर एक जांच चल रही है, जिसमें ऑडिट रिपोर्ट आई है.

Advertisement
नोएडा विकास प्राधिकरण की बैठक नोएडा विकास प्राधिकरण की बैठक

तनसीम हैदर

  • नोएडा,
  • 19 जनवरी 2021,
  • अपडेटेड 6:53 PM IST
  • नोएडा की 5 स्पोर्ट्स सिटी में प्रॉपर्टी खरीदने बेचने पर लगी पाबंदी
  • स्पोर्ट्स सिटी को लेकर चल रही है जांच
  • ग्रुप हाउसिंग को लॉन्च करने के लिए फ्लैट जमीन दी गई थी

नोएडा की 5 स्पोर्ट्स सिटी में फ्लैट और जमीन खरीदने वाले अब बुरी तरह फंसे हुए नजर आ रहे हैं.  यहां फ्लैट, जमीन और बाकी किसी भी तरह की प्रॉपर्टी की बिक्री पर रोक लगा दी गई है. दरअसल स्पोर्ट्स सिटी को लेकर एक जांच चल रही है जिसमें ऑडिट रिपोर्ट आई है. 

रिपोर्ट आने के बाद नोएडा विकास प्राधिकरण की बैठक में यह फैसला लिया है कि भविष्य में किसी भी तरह की स्पोर्ट्स सिटी में प्रॉपर्टी की सेल परचेज नहीं की जाएगी. उत्तर प्रदेश में पिछली सरकारों के दौरान सेक्टर 78, 79, 101 और सेक्टर-150 और सेक्टर-152 में स्पोर्ट्स सिटी के लिए भूमि का आवंटन किया गया था.

Advertisement

देखें आजतक LIVE TV

बता दें कि जमीन के आवंटन के बाद से ही यह परियोजनाएं अटकी हुई हैं तमाम ग्रुप हाउसिंग को लॉन्च करने के लिए फ्लैट जमीन दी गई थी, जिसमें 70% खाली पड़ी है. इस प्रोजेक्ट में ज्यादातर बिल्डर डिफॉल्टर हैं.  


प्रोजेस्ट की ऑडिट रिपोर्ट के बाद यह फैसला लिया गया है. स्पोर्ट्स सिटी में किसी भी तरह की खरीद फरोख्त अब नहीं हो सकेगी. स्पोर्ट्स सिटी में जिन खरीदारों ने पैसा लगाया है फिलहाल फंसे हुए महसूस कर रहे हैं. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement