साबित करो मोदी सरकार ने पूरे किए वादे, कांग्रेस से मिलेगा 1 लाख रुपये का इनाम

कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ एक अनोखा पोस्टर जारी किया है. इस पोस्टर में कहा गया है कि अगर किसी ने साबित कर दिया कि मोदी ने अपने वादे को पूरा किया है तो उसे एक लाख रुपये का इनाम दिया जाएगा.

Advertisement
इलाहाबाद में मोदी सरकार के खिलाफ लगाए पोस्टर की चर्चा इलाहाबाद में मोदी सरकार के खिलाफ लगाए पोस्टर की चर्चा

केशव कुमार / अभिषेक रस्तोगी

  • इलाहाबाद,
  • 23 मई 2016,
  • अपडेटेड 9:19 AM IST

केंद्र सरकार के दो साल पूरे होने पर इलाहाबाद में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ एक अनोखा पोस्टर जारी किया है. इस पोस्टर में मोदी सरकार के जनता से किए गए वादों को धोखा बताया गया है. साथ ही कहा गया है कि अगर किसी ने साबित किया कि केंद्र ने एक भी वादा पूरा किया तो उसे 1 लाख का इनाम दिया जाएगा.

Advertisement

 

कांग्रेस की तरफ से एक लाख रुपये इनाम का ऑफर
कांग्रेस कार्यकर्ताओं की ओर से जारी पोस्टर में कहा गया है कि मोदी सरकार के दो साल पूरे हो गए हैं, लेकिन मोदी ने जनता से जो वादे किए थे उसे पूरा नही किया गया है. पोस्टर में यह भी लिखा है कि अगर किसी को लगता है कि मोदी सरकार ने अपने सभी वादे पूरे किए तो वह तमाम वादों का लेखा जोखा दस्तावेज के साथ दिखाए. कांग्रेस की तरफ से उन्हें एक लाख रुपये का इनाम दिया जायेगा.

पोस्टर में उठाए गए बीजेपी के चुनावी मुद्दे
इस पोस्टर में बेरोजगारों को नौकरी, गंगा की सफाई, राम मंदिर का निर्माण, धारा 370, भ्रष्टाचार, दाऊद इब्राहिम की भारत वापसी, महंगाई, काला धन और बैंक खाते में 15 लाख जैसे मुद्दों का जिक्र किया गया है. शहर में इस पोस्टर की काफी चर्चा हो रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement