एक और भाजपा नेता ने बताई भगवान राम और हनुमान की जाति, कहा- 'वैश्य थे'

भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक विनीत अग्रवाल ने कहा कि वैश्य भगवान श्रीराम के वंशज हैं. हनुमान को भगवान राम का दत्तक पुत्र माना जाता है इसलिए वह भी वैश्य थे.

Advertisement
प्रतीकात्मक तस्वीर प्रतीकात्मक तस्वीर

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 03 जनवरी 2019,
  • अपडेटेड 11:14 PM IST

उत्तर प्रदेश भाजपा के फायर ब्रांड नेता और भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक विनीत अग्रवाल शारदा ने बृहस्पतिवार को कहा कि हनुमान के साथ भगवान श्रीराम भी वैश्य समाज से है. भाजपा नेता ने कहा कि वैश्य भगवान श्रीराम के वंशज हैं. अग्रवाल ने कहा कि हनुमान को भगवान राम का दत्तक पुत्र माना जाता है जिसका साफ अर्थ है कि हनुमान भी वैश्य थे.

Advertisement

भाजपा नेता इस सवाल को टाल गए कि बीते दिनों प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हनुमान को दलित बताया था और बाद में इस बयान पर सफाई भी दी थी. इस बयान से पहले प्रदेश भाजपा के एमएलसी बुक्कल नवाब हनुमान को मुसलमान और प्रदेश के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी जाट बता चुके हैं.

विनीत अग्रवाल शारदा का यह भी दावा है कि अयोध्या में राम मंदिर का कामकाज जारी है और जल्द ही भगवान तंबू से निकलकर अपने भव्य मंदिर में रहने जाएंगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement