स्वामी प्रसाद बोले- अखिलेश और राहुल गांधी में है मिलीभगत

कुशीनगर पहुंचे स्वामी ने कहा कि अब दोनों पार्टियों की सांठगांठ सामने आ चुकी है. न तुम कहो हमारी न हम कहें तुम्हारी इसी फॉर्मूले पर न कांग्रेस सपा पर वार कर रही है और न सपा कांग्रेस पर वार कर रही है. दोनों की मिलीभगत है.

Advertisement
स्वामी प्रसाद मौर्या स्वामी प्रसाद मौर्या

प्रियंका झा / अभिषेक रस्तोगी

  • कुशीनगर,
  • 08 सितंबर 2016,
  • अपडेटेड 11:07 PM IST

मुख्यमंत्री अखिलेश के राहुल गांधी की तारीफ करने के मुद्दे पर बीजेपी नेता स्वामी प्रसाद मौर्या ने कहा है कि कुछ दिन पहले राहुल गांधी ने ऐसे शब्दों का इस्तेमाल अखिलेश के लिए किया था और अब अखिलेश ने राहुल की तारीफ की है. इससे साफ जाहिर है कि दोनों पार्टियों में सांठगांठ है.

कुशीनगर पहुंचे स्वामी ने कहा कि अब दोनों पार्टियों की सांठगांठ सामने आ चुकी है. न तुम कहो हमारी न हम कहें तुम्हारी इसी फॉर्मूले पर न कांग्रेस सपा पर वार कर रही है और न सपा कांग्रेस पर वार कर रही है. दोनों की मिलीभगत है.

Advertisement

इसके साथ ही स्वामी ने अपनी पुरानी पार्टी बीएसपी की सुप्रीमो मायावती पर भी निशाना साधा. स्वामी ने कहा कि मायावती के आम पब्लिक के दर्शन करने का रेट अलग-अलग है स्वामी ने कहा कि पब्लिक के लिए दूर से दर्शन का दो लाख तो नजदीक दर्शन करने का दस लाख तक लेती है माया और टिकट देने के लिए मायावती डेढ़ से दो करोड़ रुपये लेती हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement