काशी विश्वनाथ कॉरिडोरः सुप्रीम कोर्ट ने पलटा हाईकोर्ट का फैसला

वाराणसी में निर्माणाधीन काशी विश्वनाथ कॉरिडोर के लिए शहर की पहली सार्वजनिक लाइब्रेरी कारमाइकल लाइब्रेरी भवन गिराए जाने के मामले में बुधवार को फैसला सुनाया. कोर्ट ने इसी मामले में इलाहाबाद हाईकोर्ट के फैसले को पलटते हुए काशी विश्वनाथ मंदिर ट्रस्ट को आदेश दिया कि भवन की दुकानों के लिए 16 लाख रुपये मुआवजे का भुगतान करे.

Advertisement
Kashi Vishwanath Temple Kashi Vishwanath Temple

संजय शर्मा

  • नई दिल्ली,
  • 19 जून 2019,
  • अपडेटेड 6:59 PM IST

सुप्रीम कोर्ट ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में निर्माणाधीन काशी विश्वनाथ कॉरिडोर के लिए शहर की पहली सार्वजनिक लाइब्रेरी कारमाइकल लाइब्रेरी भवन गिराए जाने के मामले में बुधवार को फैसला सुनाया. कोर्ट ने इसी मामले में इलाहाबाद हाईकोर्ट के फैसले को पलटते हुए काशी विश्वनाथ मंदिर ट्रस्ट को आदेश दिया कि भवन की दुकानों के लिए 16 लाख रुपये मुआवजे का भुगतान करे.

Advertisement

देश की सर्वोच्च अदालत के फैसले के बाद पीएम मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट का रास्ता साफ हो गया है, वहीं भवन के दुकानदारों की मांग भी पूरी हो गई. गौरतलब है कि धीरज गुप्ता और अन्य किराएदारों ने सुप्रीम कोर्ट में विशेष अनुमति याचिका दायर की थी. याची ने इलाहाबाद हाईकोर्ट के उस फैसले को असंवैधानिक बताया था, जिसमें कोर्ट ने उनकी याचिका खारिज करते हुए हस्तक्षेप से इनकार कर दिया. भवन गिराए जाने का आदेश दिया था. याची ने सर्वोच्च अदालत से मांग की थी कि यदि भवन गिराया जाए तो उन्हें मुआवजा प्रदान किया जाए. मुआवजा न दिए जाने की स्थिति में उन्हें कहीं अन्य दुकान ही दे दी जाए.

विश्वनाथ मंदिर न्यास के वकील ने अदालत में इसका विरोध करते हुए लाइब्रेरी भवन (भवन संख्या सीके 36/8) उत्तर प्रदेश के राज्यपाल द्वारा 15 फरवरी को खरीद लिए जाने की दलील दी थी. वकील ने कहा था कि याची के पास सिविल सूट में जाने का विकल्प मौजूद है. हाईकोर्ट ने दोनों पक्षों की दलील सुनने के बाद याची के पास अन्य विकल्प की मौजूदगी के आधार पर याचिका खारिज कर दिया था. जिसके बाद याची ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था.

Advertisement

भवन खाली कराने के लिए फरवरी में जारी हुई थी नोटिस

कारमाइल लाइब्रेरी का भवन 15 फरवरी को खरीदे जाने के 2 दिन बाद 17 फरवरी को ही श्रीकाशी विश्वनाथ विशिष्ट क्षेत्र विकास परिषद ने इसे खाली करने के लिए नोटिस भेज दी थी. मुख्य कार्यपालक अधिकारी ने इसके लिए मंदिर की सुरक्षा में तैनात सीआरपीएफ के कमांडेंट को भी पत्र लिखा था. बता दें कि सन 1872 में स्थापित कारमाइकल लाइब्रेरी में कई दुर्लभ पुस्तकों समेत विभिन्न विषयों की एक लाख से अधिक पुस्तकें हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement