SC की सख्ती के बाद एक्शन में CBI, पुलिस-परिवार-चश्मदीदों के बयान किए दर्ज

सीबीआई की टीम ने पुलिसवालों और थानाध्यक्ष से क्राइम सीन की पूरी जानकारी ली और प्रत्यक्षदर्शियों ने एक्सीडेंट के बाद जो बयान दिया है, उसका ब्योरा लिया.

Advertisement
उन्नाव मामले में शुरू हुआ CBI का एक्शन (फाइल फोटो: ANI) उन्नाव मामले में शुरू हुआ CBI का एक्शन (फाइल फोटो: ANI)

शिवेंद्र श्रीवास्तव

  • लखनऊ,
  • 02 अगस्त 2019,
  • अपडेटेड 2:17 PM IST

उन्नाव रेप और एक्सीडेंट मामले में सुप्रीम कोर्ट की सख्ती के बाद सीबीआई का एक्शन शुरू हो गया है. सीबीआई ने इस मामले में अपनी जांच शुरू की और रायबरेली जिले के गुरबख्श पुलिस स्टेशन में पुलिसवालों से बात की. बता दें कि पीड़िता की गाड़ी का जो एक्सीडेंट हुआ था उसके बाद मौके पर पहुंचने वाले सबसे पहले यही पुलिसवाले थे. सुप्रीम कोर्ट ने एक्सीडेंट मामले की जांच पूरी करने के लिए सीबीआई को सात दिन का वक्त दिया है.

Advertisement

सीबीआई की टीम ने पुलिसवालों और थानाध्यक्ष से क्राइम सीन की पूरी जानकारी ली और प्रत्यक्षदर्शियों ने एक्सीडेंट के बाद जो बयान दिया है, उसका ब्योरा लिया. इतना ही नहीं, सीबीआई के अफसर बांदा जिले में उस जगह भी गए जहां से ट्रक में सामान लोड किया गया था.

बता दें कि गुरुवार को ही सीबीआई की जांच टीम ने पीड़िता की मां का बयान दर्ज किया था. इसमें पीड़िता की मां ने सीबीआई अफसरों को बताया था कि बीजेपी विधायक कुलदीप सिंह सेंगर के साथियों की तरफ से उनके परिवार को लगातार धमकी मिल रही थीं. इतना ही नहीं सीबीआई की टीम ने घायल वकील के परिवार वालों से भी बात की और उनका बयान रिकॉर्ड किया.

लखनऊ के अस्पताल में भर्ती पीड़िता का भी सीबीआई अफसरों ने हालचाल जाना और करीब दो घंटों तक उन डॉक्टरों से बात की जो पीड़िता का इलाज कर रहे हैं.

Advertisement

गौरतलब है कि गुरुवार को सुप्रीम कोर्ट में उन्नाव मसले को लेकर तीन बार सुनवाई हुई थी. चीफ जस्टिस ने इस मामले में सख्त रुख अख्तियार किया है. सुप्रीम कोर्ट ने आदेश दिया है कि इस मामले का ट्रायल 45 दिन के अंदर पूरे किए जाएं, साथ ही मामले से जुड़े सभी पांच केस को लखनऊ से दिल्ली ट्रांसफर कर दिया है. इतना ही नहीं सर्वोच्च अदालत ने सीबीआई को पीड़िता के एक्सीडेंट के मामले की जांच करने के लिए सिर्फ सात दिन का वक्त दिया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement