उत्तर प्रदेश में बीजेपी विधायक देवमणि द्विवेदी कोरोना वायरस से संक्रमित

देश में कोरोना वायरस का ग्राफ लगातार ऊपर की ओर जा रहा है. इस बीच अब उत्तर प्रदेश के एक बीजेपी विधायक में भी कोरोना वायरस के संक्रमण की पुष्टि हुई है.

Advertisement
सांकेतिक तस्वीर (पीटीआई) सांकेतिक तस्वीर (पीटीआई)

नीलांशु शुक्ला

  • लखनऊ,
  • 27 जून 2020,
  • अपडेटेड 8:44 PM IST

  • देश में बढ़ रही कोरोना संक्रमितों की रफ्तार
  • यूपी में बीजेपी विधायक कोरोना पॉजिटिव

देश में कोरोना वायरस का कहर लगातार बढ़ता ही जा रहा है. कोरोना वायरस हर किसी को अपनी चपेट में ले रहा है. वहीं राजनीतिक पार्टियों के नेता भी कोरोना वायरस का शिकार हो रहे हैं. अब उत्तर प्रदेश से बीजेपी विधायक की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है.

कोरोना पर फुल कवरेज के लि‍ए यहां क्ल‍िक करें

Advertisement

देश में कोरोना वायरस का ग्राफ लगातार ऊपर की ओर जा रहा है. इस बीच अब उत्तर प्रदेश के एक बीजेपी विधायक में भी कोरोना वायरस के संक्रमण की पुष्टि हुई है. सुल्तानपुर जिले के लंभुआ विधानसभा से बीजेपी विधायक देवमणि द्विवेदी कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं.

कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें...

एमपी में भी विधायक को कोरोना

इससे पहले मध्य प्रदेश के जावद विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी विधायक ओमप्रकाश सकलेचा की कोरोना टेस्ट की रिपोर्ट पॉजिटिव आ चुकी है. बीजेपी विधायक की पत्नी भी कोरोना पॉजिटिव पाई गई थी. बीजेपी विधायक ने बताया था कि उनकी पत्नी को बुखार आया था. इसके बाद उनकी पत्नी और उन्होंने अपना टेस्ट भोपाल की एक प्राइवेट लैब में करवाया था.

देश-दुनिया के किस हिस्से में कितना है कोरोना का कहर? यहां क्लिक कर देखें

Advertisement

कांग्रेस नेता भी कोरोना पॉजिटिव

वहीं गुजरात के जामजोधपुर के कांग्रेसी विधायक चिराग कालरिया भी कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं. इससे पहले गुजरात कांग्रेस के नेता और पूर्व प्रदेश अध्यक्ष भरत सिंह सोलंकी कोरोना पॉजिटिव पाए गए. भरत सिंह सोलंकी के साथ राज्यसभा चुनाव की रणनीति बनाने वाले मौलिन वैष्णव भी कोरोना वायरस से पॉजिटिव पाए जा चुके हैं. इसके अलावा कांग्रेस के नेता चेतन रावल भी कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जा चुके हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement