चुनाव में अकेले दम पर सरकार बनाएगी सपा, गठबंधन पर नेताजी करेंगे फैसला - अखिलेश यादव

नोट बूंदी के मुद्दे पर अखिलेश यादव का कहना है कि समाजवादी पार्टी का रुख पहले से ही साफ है फैसले से आम आदमी परेशान है उसको पैसे नहीं मिल रहे हैं और किसान खेती की भी खराब है.

Advertisement
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव

अशोक सिंघल

  • नई दिल्ली,
  • 24 नवंबर 2016,
  • अपडेटेड 5:31 PM IST

2017 में होने वाले उत्तर प्रदेश चुनावों पर मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि यूपी में समाजवादी पार्टी का गठबंधन होने से बाकी दलों का सूपड़ा साफ हो जाएगा. अखिलेश बोले कि समाजवादी पार्टी अकेले दम पर ही सरकार बना लेगी लेकिन अगर गठबंधन होगा तो हमें फायदा होगा, गठबंधन पर फैसला मुलायम सिंह यादव को ही लेना है. अखिलेश का कहना है कि इस सिलसिले में प्रशांत किशोर से भी मिले थे बाकी पार्टियों के नेता से भी उनकी मुलाकात हुई है.

Advertisement

नोट बूंदी के मुद्दे पर अखिलेश यादव का कहना है कि समाजवादी पार्टी का रुख पहले से ही साफ है फैसले से आम आदमी परेशान है उसको पैसे नहीं मिल रहे हैं और किसान खेती की भी खराब है. केंद्र सरकार को पूरी व्यवस्था करनी चाहिए, बैंकों-एटीएम में पैसा नहीं है, जिसकी वजह से लोग परेशान हैं.

बैंक में खड़े लोगों पर हुए लाठीचार्ज पर अखिलेश बोले कि पुलिस के द्वारा आम लोगों की पिटाई किया जाना गलत है, पुलिस को लोगों का सहयोग करना चाहिए, उनके खिलाफ एक्शन ले लिया गया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement