शिवलिंग से जुड़ा आपत्तिजनक पोस्ट करने पर सपा नेता गिरफ्तार, धार्मिक भावनाओं को आहत करने का आरोप

सपा नेता मोहसिन पर आरोप है कि उन्होंने अपने फेसबुक पर लीची को आधा काटकर उसके बीज को कथित तौर से शिवलिंग के रूप में पोस्ट किया, जिसके बाद पोस्ट पर कई तरह की अशोभनीय धार्मिक टिप्पणी की गई.

Advertisement
पुलिस की गिरफ्त में सपा नेता मोहसिन अंसारी पुलिस की गिरफ्त में सपा नेता मोहसिन अंसारी

aajtak.in

  • मुजफ्फरनगर ,
  • 18 मई 2022,
  • अपडेटेड 11:53 AM IST
  • कोतवाली पुलिस ने दर्ज किया केस
  • सपा नेता ने फेसबुक पर किया था पोस्ट

काशी के ज्ञानवापी मस्जिद में शिवलिंग मिलने का मसला उठने के बाद सोशल मीडिया पर अशोभनीय और धार्मिक भावनाओं को आहत करने से जुड़े कई पोस्ट शेयर किए जा रहे हैं. इस बीच उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले में समाजवादी पार्टी के नेता ने सोशल मीडिया पर इससे जुड़ा एक विवादित पोस्ट कर दिया. इस मामले में कोतवाली पुलिस ने केस दर्ज कर सपा नेता को गिरफ्तार कर लिया है. 

Advertisement

सपा नेता मोहसिन अंसारी पर आरोप है कि उन्होंने अपने फेसबुक पर लीची को आधा काटकर उसके बीज को कथित तौर से शिवलिंग के रूप में पोस्ट किया, जिसके बाद पोस्ट पर कई प्रकार की अशोभनीय धार्मिक टिप्पणी की गई. उनकी पोस्ट के बाद पुलिस तक शिकायत पहुंची कि उन्होंने धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का प्रयास किया है, जिसके बाद कार्रवाई हुई. 

इस मामले में सीओ सिटी कुलदीप कुमार ने बताया कि मोहसिन नाम के शख्स ने ऐसी पोस्ट की थी, जिस पर धार्मिक कॉमेंट किए गए थे. इससे सांप्रदायिक सौहार्द बिगड़ने का खतरा पैदा हो सकता था. उन्होंने बताया कि सपा नेता पर धारा 153A और सूचना प्रौधिगिकी संसोधन अधिनियम 2000 की धारा 67 में मुकदमा दर्ज किया गया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement