अलीगढ़ में लाठीचार्ज पर UP विधानसभा में हंगामा, कांग्रेस-सपा का वॉकआउट

सुबह 11 बजे सदन की बैठक शुरू होने के तुरंत बाद, नेता विपक्ष समाजवादी पार्टी के राम गोविंद चौधरी ने अलीगढ़ में लाठीचार्ज के मुद्दे को उठाया. उन्होंने आरोप लगाया कि महिलाओं पर लाठीचार्ज किया गया और रविवार को अलीगढ़ में सीएए के विरोध प्रदर्शन के दौरान आंसू गैस के गोले दागे गए.

Advertisement
अलीगढ़ में रविवार को हुई थी आगजनी और पथराव की घटना (फोटो-PTI) अलीगढ़ में रविवार को हुई थी आगजनी और पथराव की घटना (फोटो-PTI)

शिवेंद्र श्रीवास्तव

  • लखनऊ,
  • 24 फरवरी 2020,
  • अपडेटेड 1:53 PM IST

  • अलीगढ़ में सीएए प्रदर्शनकारियों पर हुआ था लाठीजार्च
  • विपक्ष लाठीचार्ज के मुद्दे पर सदन में चाह रहा था चर्चा

अलीगढ़ में महिला प्रदर्शनकारियों पर लाठीचार्ज किए जाने के मुद्दे को लेकर समाजवादी पार्टी और कांग्रेस के सदस्यों ने सोमवार को उत्तर प्रदेश विधानसभा से वॉकआउट किया.

सुबह 11 बजे सदन की बैठक शुरू होने के तुरंत बाद, नेता विपक्ष समाजवादी पार्टी के राम गोविंद चौधरी ने इस मुद्दे को उठाया. उन्होंने आरोप लगाया कि महिलाओं पर लाठीचार्ज किया गया और रविवार को अलीगढ़ में सीएए के विरोध प्रदर्शन के दौरान आंसू गैस के गोले दागे गए.

Advertisement

नेता विपक्ष के जवाब में, संसदीय कार्य मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने उन पर हर बार एक ही मुद्दा उठाकर सदन का समय बर्बाद करने का आरोप लगाया. खान ने कहा, "मैं पूछना चाहता हूं कि विरोध प्रदर्शनों को हवा कौन दे रहा है और यूपी में कौन इससे (नागरिकता कानून) प्रभावित हो रहा है."

नेता विपक्ष राम गोविंद चौधरी ने प्रश्नकाल के दौरान इस मुद्दे पर चर्चा पर भी जोर दिया. उन्होंने आरोप लगाया कि संसदीय कार्य मंत्री इससे बचने की कोशिश कर रहे हैं.

अलीगढ़ बवाल: पुलिस ने करीब 350 लोगों पर दर्ज किया FIR, इंटरनेट बंद

राम गोविंद चौधरी के जवाब में मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने कहा, 'हम हर सवाल का जवाब दे रहे हैं. सरकार की प्राथमिकता कानून व्यवस्था है.' मंत्री के जवाब से नाखुश समाजवादी पार्टी के सदस्य सदन से बाहर निकल गए. सपा सदस्य सदन से वॉकआउट कर गए.

Advertisement

वहीं कांग्रेस विधायक दल की नेता आराधना मिश्रा मोना भी सपा के सुर में सुर मिलाते हुए आरोप लगाया कि सरकार महिला प्रदर्शनकारियों पर अत्याचार कर रही है. सपा के साथ कांग्रेस सदन से वॉकआउट कर गए.

ये भी पढ़ेंः यूपी बोर्ड परीक्षा: 2 दिन में 3 लाख से ज्यादा छात्रों ने छोड़ी परीक्षा

आगजनी और पथराव की घटनाओं के बाद रविवार को अलीगढ़ शहर इलाके में सीएए के प्रदर्शनकारियों और पुलिस के बीच झड़पें हुईं. अलीगढ़ में नागरिकता कानून (सीएए) और राष्ट्रीय नागरिकता रजिस्टर (एनआरसी) के विरोध में जारी धरना-प्रदर्शन में रविवार को हालात बेकाबू हो गए.

धरने पर बैठी महिलाओं को हटाने को लेकर बबाल हो गया. इसके बाद कई खोखों में आग लगा दी गई. ऊपरकोट के बाद बाबरी मंडी और घास की मंडी में पथराव किया गया और कई बाइकों को आग के हवाले कर दिया गया. पुलिस की बैरिकेडिंग को भी फूंक दिया गया.

प्रदर्शनकारियों में मौजूद उपद्रवियों के पथराव को देखते हुए पुलिस ने हालात पर नियंत्रण के लिए लाठीचार्ज किया और भीड़ को तितर-बितर करने के लिए आंसू गैस के गोले दागे. प्रदर्शन स्थल पर करीब आठ हजार लोग मौजूद थे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement