अखिलेश यादव ने दिया BJP को नया नाम, कहा- अब ये है 'भागती जनता पार्टी'

उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने ट्वीट कर न सिर्फ भारतीय जनता पार्टी सरकार की नाकामी का जिक्र किया बल्कि उसका नया नाम भी दे डाला. उन्होंने बीजेपी का नया अर्थ बताते हुए लिखा- भागती जनता पार्टी.

Advertisement
बीजेपी के खिलाफ लगातार हमलावर हैं अखिलेश यादव (फाइल-ट्विटर) बीजेपी के खिलाफ लगातार हमलावर हैं अखिलेश यादव (फाइल-ट्विटर)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 25 अप्रैल 2019,
  • अपडेटेड 12:58 PM IST

लोकसभा चुनाव के बीच नेताओं की बयानबाजी जारी है, इसी कड़ी में राजनीतिक दलों द्वारा एक दूसरे पर मजाकिया अंदाज में टिप्पणी करते हुए आलोचना भी की जा रही है. उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने ट्वीट कर न सिर्फ भारतीय जनता पार्टी सरकार की नाकामी का जिक्र किया बल्कि उसका नया नाम भी दे डाला. उन्होंने बीजेपी का नया अर्थ बताते हुए लिखा- भागती जनता पार्टी.

Advertisement

उत्तर प्रदेश में बहुजन समाज पार्टी की सुप्रीमो मायावती के साथ चुनाव प्रचार कर रहे अखिलेश यादव ने ट्वीट कर कहा, ‘विकास’पूछ रहा है: आपने भी कुछ नया सुना क्या? सुना है जनता ने भाजपा का नया अर्थ निकाला है 'भागती जनता पार्टी' क्योंकि प्रधान जी प्रेस वार्ता से भागते हैं, उनके नेता पत्रकारों के सवालों से भागते हैं और उनके कार्यकर्ता 15 लाख व रोजगार मांगती जनता को देखकर.

अखिलेश यादव चुनावी जनसभा के साथ-साथ ट्विटर पर भी केंद्र की मोदी सरकार पर हमला बोल रहे हैं. एक दिन पहले ही पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश ने ट्वीट कर एक बच्चे की फोटो शेयर की. फोटो में शेयर किए गए बच्चे की जानकारी देते हुए बताया कि यह बच्चा नोटबंदी के दौर में लाइन में पैदा हुआ था. उन्होंने अपने इसी ट्वीट में आगे कहा कि अब ये भी जिद कर रहा है हम भी भाजपा के खिलाफ वोट डालेंगे तो हमने कहा बेटा अभी तुम बहुत छोटे हो और वैसे भी जो तुम्हारे साथ बुरा करे उसके साथ बुरा करना अच्छी बात नहीं.

Advertisement

अखिलेश सिर्फ बीजेपी पर ही हमलावर नहीं हैं, बल्कि 2 साल पहले कांग्रेस के साथ मिलकर यूपी में विधानसभा चुनाव लड़ने वाले अखिलेश यादव ने एक चुनावी जनसभा में कहा कि देश में अगर समाजवादियों को कभी किसी ने धोखा दिया है, तो वो कांग्रेस के लोग हैं. कांग्रेस के लोगों ने हमें धोखा दिया. यह बात भी सही है कि कांग्रेस के साथ हमारा गठबंधन था. हमें नहीं पता था कि कांग्रेस में ज्यादा घमंड है. गठबंधन कुछ नहीं होता है और घमंड बड़ी चीज होती है.

लोकसभा चुनाव के तीन चरण के मतदान संपन्न हो चुके हैं. अब 29 अप्रैल को चौथे चरण के लिए वोट डाले जाएंगे और आखिर चरण के लिए 19 मई को वोट डाले जाएंगे. 23 मई को चुनाव के नतीजे आएंगे. उत्तर प्रदेश में बीजेपी को हराने के लिए समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी ने कांग्रेस को शामिल किए बगैर आपसी गठबंधन कर लिया. बाद में राष्ट्रीय लोक दल (आरएलडी) को भी इस गठबंधन में शामिल करा लिया गया.

चुनाव की हर ख़बर मिलेगी सीधे आपके इनबॉक्स में. आम चुनाव की ताज़ा खबरों से अपडेट रहने के लिए सब्सक्राइब करें आजतक का इलेक्शन स्पेशल न्यूज़लेटर

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement