समाजवादी पार्टी के मुखिया और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के शासन में लोकतांत्रिक संस्थाओं पर खतरा है. लोग डर में जी रहे हैं. यहां तक की उद्योगपतियों ने भी देश के हालात पर चिंता जताई है.
मीडिया को संबोधित करते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि देश में आर्थिक मंदी चल रही है. हालिया जीडीपी के आंकड़े चिंताजनक हैं, लेकिन बीजेपी के नेताओं को कोई चिंता नहीं है. उन्होंने कहा कि सड़कों पर गड्ढे हैं, निवेश आ नहीं रहा है और राज्य में बेरोजगारी की दर बढ़ रही है.
उन्होंने कहा कि धर्म और जाति के नाम पर समाज को बांटने का काम हो रहा है. असमानता बढ़ती जा रही है. संविधान पर संकट है, संस्थाओं पर भरोसा कम हो रहा है और उन पर नियंत्रण किया जा रहा है. अब सच को जानना आसान नहीं रहा.
हालांकि बीजेपी को इसकी चिंता नहीं हैं. उन्होंने कहा कि जब बीजेपी सत्ता से बाहर होगी, तब देश की अर्थव्यवस्था में सुधार होगा. अखिलेश यादव का यह बयान राहुल बजाज के बयान के बाद आया है.
आपको बता दें कि उद्योगपति राहुल बजाज ने गृहमंत्री अमित शाह से कहा था कि जब यूपीए सरकार सत्ता में थी, तो हम किसी की भी आलोचना कर सकते थे. अब अगर हम सत्तारूढ़ बीजेपी सरकार की खुलेतौर पर आलोचना करें, तो इतना विश्वास नहीं है कि आप इसे पसंद करेंगे.
नीलांशु शुक्ला