उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिले के उम्भा गांव में हुए नरसंहार में घायल एक और महिला की मौत हो गई है. इसके साथ ही इस हत्याकांड में मरने वाले लोगों की संख्या 11 हो गई है. इस घायल महिला की मौत बनारस के ट्रामा सेंटर में इलाज के दौरान हुई. पुलिस के मुताबिक हमले में घायल महिला केरवा देवी का बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी के ट्रॉमा सेंटर में इलाज चल रहा था. इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. महिला के परिजनों ने सरकार से मुआवजे की मांग की है.
सोनभद्र के घोरावल तहसील क्षेत्र के उम्भा गांव में 17 जुलाई को जमीन विवाद में 3 महिलाओं समेत 10 लोगों की हत्या कर दी गई थी. इस मामले में 28 लोग घायल हुए थे. पुलिस ने इस केस में 28 लोगों पर नामजद और 50 अज्ञात लोगों पर मुकदमा दर्ज किया था. इसके बाद से लगातार इस मामले की जांच चल रही थी. पुलिस ने इस सिलसिले में 2 और लोगों को गिरफ्तार किया है.
17 जुलाई को जमीनी विवाद में हुए खूनी संघर्ष में जमकर असलहे, लाठी डंडे और गोलियां चली थीं. इस हमले में गोंड समुदाय की तीन महिलाओं समेत दस लोगों की मौत हो गई थी.
उम्भा नरसंहार कांड के बाद 21 जुलाई को मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी ने यहां का दौरा किया था और मृतकों के परिजनों के लिए 5 लाख रुपये मुआवजे का ऐलान किया था. कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने पीड़ित परिवार के सदस्यों ने चुनार किला के गेस्ट हाउस में मुलाकात की थी. प्रियंका गांधी ने भी मृतकों के परिजनों को मुआवजा दिया था. प्रियंका गाधी ने सोनभद्र की घटना का राज्य में कानून-व्यवस्था की नाकामी करार दिया था.
शिवेंद्र श्रीवास्तव