लखनऊः डीजीपी ऑफिस में आग लगने से हड़कंप, कई दस्तावेज जलकर राख

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में आग का सिलसिला लगातार जारी है. लखनऊ में सोमवार की सुबह डीजीपी ऑफिस में रखे वाटर कूलर फटने से अचानक आग लग गई. आग में वहां रखी कुछ फाइल जल कर राख हो गई. हालांकि इस आग से ज्यादा नुकसान नहीं हुआ है.

Advertisement
कर्मचारी की सक्रियता से बचाए गए कुछ दस्तावेज कर्मचारी की सक्रियता से बचाए गए कुछ दस्तावेज

केशव कुमार / अनूप श्रीवास्तव

  • लखनऊ,
  • 16 मई 2016,
  • अपडेटेड 4:56 PM IST

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में आग का सिलसिला लगातार जारी है. लखनऊ में सोमवार की सुबह डीजीपी ऑफिस में रखे वाटर कूलर फटने से अचानक आग लग गई. आग में वहां रखी कुछ फाइल जल कर राख हो गई. हालांकि इस आग से ज्यादा नुकसान नहीं हुआ है.

फायर सिलेंडर से पाया आग पर काबू
डीजीपी ऑफिस में काम करने वाले कर्मचारियों ने वहां रखे फायर सिलेंडर से आग पर काबू पा लिया. आग लगने की घटना के बाद आसपास के इलाकों में हड़कंप मच गया और मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई.

Advertisement

शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी आग
जानकारी के मुताबिक डीजीपी ऑफिस में सोमवार को शॉर्ट सर्किट से आग लग गई. माना जा रहा है कि इस दौरान आग की चपेट में आकर कुछ आधिकारिक दस्तावेज जलकर राख हो गए. अभी यह पुष्टि नहीं हो पाई है कि कौन से दस्तावेज जलकर राख हुए हैं. आग से होने वाले नुकसान का भी फिलहाल पता नहीं चल सका है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement