नीतीश के बाद शिवपाल भी जा सकते हैं एनडीए में, दो विकल्पों पर विचार

जेडीयू के बीजेपी के साथ आने के बाद अब शिवपाल यादव भी नए सिरे से अपने भविष्य पर मंथन कर रहे हैं. सूत्रों के मुताबिक शिवपाल दो विकल्पों पर विचार कर रहे हैं. पहला जेडीयू में शामिल होकर एनडीए का हिस्सा बना जाए और दूसरा अपनी कोई नई पार्टी बनाकर एनडीए में सहयोगी के रूप में शामिल हुआ जाए.

Advertisement
शिवपाल यादव शिवपाल यादव

हिमांशु मिश्रा

  • नई दिल्ली,
  • 30 जुलाई 2017,
  • अपडेटेड 2:04 PM IST

नीतीश कुमार के लालू यादव और कांग्रेस के साथ महागठबंधन तोड़कर बीजेपी के साथ सरकार बना लेने के बाद विपक्ष को एक और झटका लगने वाला है. खबर है कि समाजवादी पार्टी में हाशिये पर कर दिए गए पूर्व प्रदेशाध्यक्ष शिवपाल यादव भी एनडीए में जाने की तैयारी कर रहे हैं. शिवपाल के पास इसके दो विकल्प हैं जिसपर वो करीबियों के साथ चर्चा कर रहे हैं.

Advertisement

गौरतलब है कि समाजवादी पार्टी के शीर्ष नेतृत्व का हिस्सा रहे शिवपाल यादव को चुनाव से ठीक पहले उनके भतीजे और तत्कालीन मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने हाशिये पर धकेल दिया था. नौबत ये आ गई कि शिवपाल का विधानसभा चुनाव जीतने भी मुश्किल लग रहा था. चुनाव के ठीक बाद शिवपाल ने संकेत दिए थे कि वे जल्द ही नई पार्टी बनाएंगे जिसमें सपा के संरक्षक मुलायम सिंह यादव को अध्यक्ष बनाया जाएगा. शिवपाल की इस पहल का मुलायम ने कभी खुलेआम समर्थन नहीं किया इसलिए ये मामला ठंडे बस्ते में जाता दिखा लेकिन अब बिहार में बदले घटनाक्रम के बाद शिवपाल के लिए रोशनी की नई किरण फूटी है.

सूत्रों के मुताबिक जेडीयू के बीजेपी के साथ आने के बाद अब शिवपाल यादव भी नए सिरे से अपने भविष्य पर मंथन कर रहे हैं. सूत्रों के मुताबिक शिवपाल दो विकल्पों पर विचार कर रहे हैं. पहला जेडीयू में शामिल होकर एनडीए का हिस्सा बना जाए और दूसरा अपनी कोई नई पार्टी बनाकर एनडीए में सहयोगी के रूप में शामिल हुआ जाए. पहले विकल्प पर शिवपाल की जेडीयू के नेताओं से प्रारंभिक चर्चा भी हो चुकी है. शिवपाल ने आज इन दोनों विकल्पों पर दिल्ली में मुलायम सिंह यादव से मिलकर चर्चा भी की.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement