शिवपाल यादव के मन में क्या चल रहा है? फिर से जारी की 14 प्रवक्ताओं की लिस्ट

सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के साथ बढ़ती दूरियों के बीच शिवपाल यादव की पार्टी ने 14 प्रवक्ताओं की सूची जारी की है. दीपक मिश्र को पार्टी का मुख्य प्रवक्ता बनाया गया है.

Advertisement
शिवपाल यादव (फाइल फोटो) शिवपाल यादव (फाइल फोटो)

कुमार अभिषेक

  • लखनऊ,
  • 25 अप्रैल 2022,
  • अपडेटेड 11:36 PM IST
  • जारी की प्रवक्ताओं की सूची
  • दीपक मिश्र बनाए गए पीएसपी के मुख्य प्रवक्ता

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के बाद समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष अखिलेश यादव और प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया (पीएसपी) शिवपाल यादव के बीच दूरियां बढ़ती नजर आ रही हैं. अखिलेश से नाराज चल रहे शिवपाल यादव के बीजेपी में शामिल होने की अटकलें भी लगाई जाने लगी थीं. इन सबके बीच वे फिर से अपनी पार्टी का संगठन चुस्त-दुरुस्त करने की कवायद में जुटते दिख रहे हैं.

Advertisement

शिवपाल यादव की पार्टी ने 14 प्रवक्ताओं की सूची जारी कर दी है. शिवपाल यादव की पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव आदित्य यादव ने सोमवार को पार्टी के 14 प्रवक्ताओं की सूची जारी की. दीपक मिश्र को प्रगतिशील समाजवादी पार्टी का मुख्य प्रवक्ता बनाया गया है. इसके अलावा असगर खान, अभिषेक सिंह आशु, अजय त्रिपाठी मुन्ना, सत्यजीत अतवारा, प्रकाश राय उर्फ लल्लन, अल्पना वाजपेयी, अनीता मिश्र को भी शिवपाल यादव की पार्टी का प्रवक्ता बनाया गया है.

पीएसपी ने दिनेश यादव, इंजीनियर अरविंद यादव, मुर्तजा अली, संतवीर भाटी, प्रखर सिंह और डीपी यादव को भी प्रवक्ता पद की जिम्मेदारी सौंपी है. पार्टी की ओर से ये कहा गया है कि नियुक्त किए गए 14 प्रवक्ता ही किसी भी चैनल पर पार्टी का पक्ष रखने के लिए अधिकृत होंगे. इनके अलावा कोई अन्य पार्टी का पक्ष रखने के लिए अधिकृत नहीं है.

Advertisement

गौरतलब है कि विधानसभा चुनाव से पहले शिवपाल यादव और अखिलेश यादव, दोनों साथ आ गए थे. शिवपाल यादव ने खुद सपा के टिकट पर जसवंत नगर विधानसभा सीट से चुनाव लड़ा और जीतकर विधानसभा पहुंचे. विधानसभा चुनाव में सपा की हार के बाद शिवपाल और अखिलेश के बीच दूरियां बढ़ने लगी थीं.

शिवपाल ने अखिलेश यादव की ओर से बुलाई गई सहयोगी दलों के नेताओं की बैठक से भी किनारा कर लिया था. शिवपाल यादव के अलावा पीएसपी के किसी भी नेता को अखिलेश ने टिकट नहीं दिया था. शिवपाल यादव ने भी चुनाव के दौरान ही इसे लेकर अपना दर्द जाहिर करते हुए कहा था कि उन्होंने अखिलेश से अपने नेताओं के लिए सौ टिकट मांगे थे.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement