धर्मसभा के विरोध में शिवपाल ने किया राजभवन का घेराव

अयोध्या में वीएचपी द्वारा आयोजित धर्मसभा में तीन लाख रामभक्तों के जुटने का दावा किया जा रहा है. इससे पहले शनिवार को शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे अयोध्या पहुंचे थें.

Advertisement
शिवपाल यादव, नेता, प्रसपा शिवपाल यादव, नेता, प्रसपा

विवेक पाठक

  • लखनऊ,
  • 25 नवंबर 2018,
  • अपडेटेड 3:20 PM IST

एक तरफ राम मंदिर निर्माण को लेकर अयोध्या में साधु-संत धर्मसभा का आयोजन कर रहे हैं. तो वहीं राजधानी लखनऊ में भी सियासत तेज हो गई है. समाजवादी पार्टी से अलग होकर प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया बनाने वाले नेता शिवपाल यादव ने इस धर्मसभा का विरोध जताते हुए राजभवन का घेराव किया.

प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया के नेता व प्रमुख शिवपाल यादव ने अयोध्या में हो रही धर्मसभा को लेकर पैदल मार्च निकाला. इस दौरान उनके साथ पूर्व मंत्री शादाब फातिमा सहित कई बड़े प्रसपा नेता और कार्यकर्ता शामिल हुए. शिवपाल यादव ने अयोध्या के विषय पर राज्यपाल से मुलाकात की और उन्हें ज्ञापन सौंपा.

Advertisement

शिवपाल यादव ने आगाह किया कि पूर्ववर्ती कल्याण सिंह सरकार के दौरान जो हुआ था उसे अयोध्या में फिर न दोहराया जाए. उन्होंने कहा कि राम जन्मभूमि मामला सुप्रीम कोर्ट में विचाराधीन है, लिहाजा इस मुद्दे पर किसी भी तरह की सभा न्यायालय की अवमानना है, इसलिए सरकार इस सभा को तत्काल बर्खास्त करे.

आपको बता दें कि अयोध्या में विश्व हिंदू परिषद द्वारा आयोजित धर्म सभा के मद्देनजर रामनगरी में सुरक्षा के चाकचौबंद बढ़ा दिए गए हैं. सुरक्षाबलों ने पूरी अयोध्या को मानो छावनी में तब्दील कर दिया है. धर्मसभा के आयोजकों की ओर से रविवार को तीन लाख राम भक्तों की भीड़ जुटने का दावा किया जा रहा है. इस आयोजन के पहले ही जिले में धारा 144 लागू कर दी गई थी लेकिन फिर भी वीएचपी की धर्मसभा का आयोजन किया गया. जिसे मुद्दा बनाते हुए प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के संयोजक शिवपाल सिंह यादव ने लखनऊ में राजभवन तक मार्च निकाला.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement