Shivpal mahagathbandhan congress: शिवपाल का बड़ा ऐलान, BJP को हराने के लिए कांग्रेस से करेंगे गठजोड़

Shivpal yadav mahagathbandhan Congress BJP: शिवपाल का कहना है कि पार्टियों को बीजेपी के खिलाफ किसी गठबंधन पर सोचना चाहिए और अगर ऐसा होता है तो वे इसका हिस्सा बनना चाहेंगे.

Advertisement
शिवपाल यादव (फोटो-PTI) शिवपाल यादव (फोटो-PTI)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 26 दिसंबर 2018,
  • अपडेटेड 7:14 PM IST

प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (लोहिया) के नाम से हाल में अपनी नई पार्टी बनाने वाले शिवपाल यादव ने बुधवार को बड़ा ऐलान किया. उन्होंने कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव में बोजेपी को हराने के लिए वे किसी भी विपक्षी धड़े से गठजोड़ कर सकते हैं और इसमें कांग्रेस भी शामिल है.

शिवपाल मंगलवार को बरेली के कस्बा फरीदपुर में पार्टी के कार्यक्रम में शामिल होने आए थे. कांग्रेस के साथ गठबंधन की संभावनाओं को लेकर किए गए सवाल पर उन्होंने कहा कि बीजेपी को हराने के लिए कांग्रेस से भी गठबंधन कर सकते हैं. उन्होंने कहा कि उनका संगठन 75 जिलों में है. पार्टी ने तय कर लिया है कि प्रदेश की सभी सीटों पर चुनाव लड़ना है और बीजेपी के खिलाफ चुनाव लड़ना है.

Advertisement

शिवपाल ने कहा कि अगर बीजेपी को केंद्र से हटाना है तो जो लोग मोर्चे की बात कर रहें है वे हमसे भी बात करें क्योंकि बगैर प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के कोई बीजेपी को हटा नहीं सकता है. हम गठबंधन के लिए बात करने को तैयार हैं. हनुमान की जाति को लेकर उपजे विवाद पर शिवपाल ने कहा कि हनुमान भगवान का रूप हैं और भगवान को जाति में नहीं बांटना चाहिए. भगवान राम के सेवक हनुमान ने बहुत बड़ा काम किया था और जो लोग उन्हें जाति में बांटने की कोशिश कर रहे हैं, उनकी सोच बहुत छोटी है.

मंदिर मुद्दे पर उन्होंने कहा कि जहां पर विवादित स्थल है, वहां पर मंदिर नहीं बनना चाहिए. अभी मामला सुप्रीम कोर्ट में है तो किसी भी कीमत पर कोर्ट को नजरंदाज नहीं करना चाहिए. शिवपाल ने कहा कि अयोध्या में सरयू नदी के किनारे बहुत जमीन पड़ी है. वहां मंदिर बने तो वह भी सहयोग करेंगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement