गुलाम अली का वाराणसी दौरा, शिवसेना ने पोस्टर लगाकर किया विरोध

वाराणसी में एक बार फिर पोस्टर वार जोरों पर है. इस बार काशी में मशहूर पाकिस्तानी गजल गायक गुलाम अली को लेकर विरोध का दौर चरम पर है.

Advertisement

लव रघुवंशी / अभिषेक रस्तोगी

  • वाराणसी,
  • 22 अप्रैल 2016,
  • अपडेटेड 9:13 PM IST

वाराणसी में एक बार फिर पोस्टर वार जोरों पर है. इस बार काशी में मशहूर पाकिस्तानी गजल गायक गुलाम अली को लेकर विरोध का दौर चरम पर है. 26 अप्रैल से शुरू हो रहे संकटमोचन संगीत समारोह में गुलाम अली के प्रस्तुति को लेकर शिवसेना सड़कों पर उतर आई है.

शिवसैनिकों ने वाराणसी के प्रसिद्ध महावीर मंदिर से विरोध की शुरुआत करते हुए शहर के गली मोहल्लों समेत सभी मुख्य मार्गों पर पोस्टर चस्पा किया, जिसमें लिखा है काशी से गुलाम अली वापस जाओ. शिवसैनिकों का कहना है कि काशी में किसी भी कीमत पर किसी पाकिस्तानी गायक को उतरने नहीं दिया जाएगा.

Advertisement

गजल गायक गुलाम अली 26 अप्रैल को संकटमोचन संगीत समारोह में शिरकत करने वाराणसी आ रहे है. इसकी जानकारी 21 अप्रैल को संकट मोचन मंदिर महंत विशम्भर नाथ मिश्र ने दी. महंत जी ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पाकिस्तानी उच्चायुक्त को भी निमंत्रण भेजा गया है. गुलाम अली 26 अप्रैल को संकट मोचन संगीत समारोह में प्रस्तुति भी देंगे.

गुलाम अली के खिलाफ लगाए गए पोस्टर
गुलाम अली के वाराणसी आने की खबर जैसे ही शिवसैनिकों को मिली उनका आक्रोश भड़क उठा. शिवसैनिक सड़कों पर उतरे और अर्दली बाजार हनुमान मंदिर क्षेत्र में गुलाम अली के विरोध में पोस्टर लगाकर अपना विरोध दर्ज किया. शिवसैनिकों की मानें तो जिस संकट मोचन मंदिर में गुलाम अली आ रहे हैं वहां कभी आतंकवादियों ने ब्लास्ट किया था. अब एक बार फिर पाकिस्तानी गजल गायक के आगमन शिवसैनिक आक्रोशित हैं और गुलाम अली को वापस भेजने की मांग कर रहे हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement