बजरंग दल और श्री अयोध्या जी पुनरोद्धार समिति के लोगों ने अयोध्या के 14 कोसी परिधि के भीतर मांस मदिरा की बिक्री को बंद करने की मांग की है. यूं तो जब से फैजाबाद का नाम बदलकर अयोध्या किया गया है तभी से अयोध्या के 14 कोसी परिक्षेत्र में मांस मदिरा की बिक्री बंद करने की मांग उठ रही है.
लेकिन अब बजरंग दल और श्री अयोध्या जी पुनरोद्धार समिति के लोगों ने बाकायदा प्रेस कॉन्फ्रेंस करके इस बात का ऐलान किया है कि वह अयोध्या के 14 कोसी परिधि के भीतर मांस मदिरा की बिक्री को लेकर पहले आंदोलन करेंगे और अगर प्रशासन ने उनकी बात नहीं सुनी तो हिंदू समाज के लोग खुद ऐसी दुकानों को बंद कराएंगे जो अयोध्या के 14 कोस की परिधि के भीतर मांस और मदिरा बेच रही हैं.
बजरंग दल के क्षेत्रीय संयोजक महेश मिश्रा ने कहा कि जिस प्रकार सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने फैजाबाद का नाम अयोध्या रखा है और पहले से पंचकोशी क्षेत्र में मांस मदिरा प्रतिबंधित है. उसी प्रकार 14 कोसी परिक्रमा मार्ग के भीतर मांस मदिरा पूर्ण रूप से प्रतिबंधित हो.
मिश्रा ने कहा कि जिस तरह से तामसी वस्तुएं बिकती हैं, वह पूर्ण रूप से प्रतिबंधित हो. इसके लिए हम छोटी-छोटी जनसभाएं पूरे शहर में करेंगे. जागरूकता अभियान और हस्ताक्षर अभियान करेंगे ताकि हमारी बात मुख्यमंत्री तक पहुंचे.
इसके बाद यदि जरूरत पड़ी तो हम आंदोलन भी करेंगे और आंदोलन के साथ उन दुकानों को बंद करने के लिए हिंदू समाज स्वयं प्रयास करेगा. यदि प्रशासन कुछ नहीं करता है तो हिंदू समाज स्वयं उन दुकानों को बंद कराने का काम करेगा. जब तक हमारी मांग पूर्ण रूप से पूरी नहीं होती तब तक यह प्रयास निरंतर जारी रहेगा.
श्री राम आश्रम के महंत जयराम दास ने कहा कि प्रत्यक्ष रूप में हम लोग पूरे समूह के साथ आंदोलन करेंगे और सबकुछ आपके सामने होगा.
बनबीर सिंह के इनपुट के साथ
नीलांशु शुक्ला