'टैप हो रहे हमारे फोन, हर शाम रिकॉर्डिंग सुनते हैं सीएम', IT छापों के बाद बोले अखिलेश यादव

अपनी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव राजीव राय और अपने ओएसडी रहे जैनेंद्र उर्फ नीटू यादव समेत करीबी नेताओं के ठिकानों पर की गई आयकर विभाग की छापेमारी से भड़के सपा मुखिया अखिलेश यादव ने बीजेपी सरकार पर जमकर गंभीर आरोप लगाए.

Advertisement
अखिलेश यादव (फाइल फोटो) अखिलेश यादव (फाइल फोटो)

समर्थ श्रीवास्तव

  • लखनऊ ,
  • 19 दिसंबर 2021,
  • अपडेटेड 6:43 PM IST
  • IT रेड के बाद अखिलेश यादव की प्रेस कॉन्फ्रेंस
  • बीजेपी सरकार पर लगाए गंभीर आरोप

उत्तर प्रदेश में रविवार को भी समाजवादी पार्टी के कुछ नेताओं पर आयकर विभाग की छापेमारी जारी है. आज दोबारा छापेमारी को लेकर एक बार फिर अखिलेश यादव ने यूपी सरकार पर निशाना साधा और कई गंभीर आरोप लगाए. अखिलेश ने कहा, सरकार उनका और समाजवादी पार्टी के नेताओं के फोन टेप करवा रही है. वहीं, मुख्यमंत्री खुद हर शाम रिकॉर्डिंग सुनते हैं. 

Advertisement

अपनी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव राजीव राय और अपने ओएसडी रहे जैनेंद्र उर्फ नीटू यादव समेत करीबी नेताओं के ठिकानों पर की गई आयकर विभाग की छापेमारी से भड़के सपा मुखिया ने बीजेपी सरकार पर जमकर आरोप लगाए. अखिलेश यादव ने कहा कि अनुपयोगी सरकार कर भी क्या सकती है. दरअसल, पीएम नरेंद्र मोदी के नए नारे ''UP+YOGI= बहुत है उपयोगी'' पर अखिलेश ने यह चुटकी लेते हुए सीएम योगी को अनुपयोगी करार दिया है.

'CM खुद रिकॉर्डिंग सुनते हैं'

एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा, ''हमारे सभी फोन कॉल्स को सुना जा रहा है. सपा कार्यालय के सारे फोन सुने जा रहे हैं. सीएम खुद शाम को कुछ रिकॉर्डिंग खुद सुन रहे हैं. आप (पत्रकार) अगर हमसे संपर्क करें तो समझ लें, आपकी बात भी सुनी जा रही है. सोचिए यह सरकार कितनी अनुपयोगी है.''

Advertisement

'बीजेपी अब कांग्रेस के रास्ते पर'

सपा मुखिया अखिलेश ने पत्रकारों से बातचीत में आगे कहा, ''मैंने कई मौकों पर कहा कि जैसे-जैसे बीजेपी को हार सताएगी, यूपी में उनके नेताओं को संख्या, और दिल्ली से आने वालों की संख्या बढ़ जाएगी. इसमें भी कोई शक नहीं था कि जहां पार्टी आएगी, उनके सहयोग के लिए आयकर विभाग, ED, CBI का सहारा लिया जाएगा. अभी तक यह संस्थाएं उनके लिए थीं जिनकी सरकार है, अब इसलिए इस्तेमाल हो रहा कि सपा की सरकार न बन जाए. हमारा पुराना अनुभव है कि जहां-जहां बीजेपी चुनाव हारने लगती है,  वहां-वहां इन संस्थाओं का इस्तेमाल करती है. बीजेपी अब कांग्रेस के रास्ते पर जा रही है. कैसे केंद्रीय एजेंसियों से दूसरे दलों को डराया जाए. योगी सरकार बचेगी नहीं, जनता ने मन बनाया है कि योग्य सरकार बनेगी, अनुपयोगी नहीं.''

होर्डिंग वॉर शुरू

वहीं, सपा नेताओं के घर पर आयकर विभाग के छापे के बाद जुबानी जंग के साथ-साथ होर्डिंग वॉर शुरू हो गया है. सपा की छात्र सभा के प्रदेश अध्यक्ष दीपू श्रीवास्तव ने लखनऊ में पार्टी कार्यालय के बाहर बीजेपी के खिलाफ एक होर्डिंग लगावाया है. इसमें लिखा है, 'हमारे पास अखिलेश है, भाजपा के पास इनकम टैक्स-सीबीआई-ईडी.'

कई करीबियों के घर छापे

Advertisement

लखनऊ में अखिलेश सरकार में OSD रहे जैनेंद्र यादव, कारोबारी राहुल भसीन और मैनपुरी में मनोज यादव के यहां आयकर विभाग की रेड जारी है. राहुल भसीन भी अखिलेश के करीबी कहे जाते हैं. लखनऊ में महानगर स्थित आवास पर शनिवार से छापेमारी जारी है. तो वहीं, मऊ में राजीव राय के घर में लगभग 15 घंटे बाद छापेमारी खत्म हुई थी जिसके बाद अखिलेश ने उन्हें लखनऊ बुलाया है.

यह भी पढ़ें

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement