यूपी: अखिलेश ने चाचा शिवपाल के छुए पैर, नजर आई तल्खी, नहीं हुई बातचीत

पारिवारिक कार्यक्रम में जब पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश का सामना चाचा शिवपाल से हुआ तो उन्होंने झट से पैर छूकर उनका आशीर्वाद लिया. लेकिन चंद मिनटों में ही उनसे दूरियां भी बना लीं.

Advertisement
अखिलेश यादव और शिवपाल सिंह यादव अखिलेश यादव और शिवपाल सिंह यादव

शिवेंद्र श्रीवास्तव

  • लखनऊ ,
  • 07 मार्च 2021,
  • अपडेटेड 12:57 AM IST
  • अखिलेश यादव ने चाचा शिवपाल के पैर छुए
  • दोनों के बीच नजर आई तल्खी
  • पारिवारिक कार्यक्रम में मिले थे दोनों

सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव और उनके चाचा शिवपाल सिंह यादव के बीच तल्खी कोई नई बात नहीं है. कई मौकों पर ये दोनों एक दूसरे से दूरी बनाते नजर आए हैं. रविवार को एक बार फिर अखिलेश और शिवपाल का आमना-सामना हुआ. हालांकि, अखिलेश यादव ने चाचा शिवपाल के पैर तो छुए लेकिन अगले ही पल उनसे दूरी बना ली. 

दरअसल, मौका था यूपी के सैफई में सपा सुप्रीमो के भतीजे और पूर्व सांसद तेजप्रताप की बहन की सगाई का. यहां सपा से नाता तोड़कर प्रसपा का गठन करने के बाद से चाचा शिवपाल यादव और भतीजे अखिलेश यादव के बीच तल्खी बरकरार दिखी. 

Advertisement

पारिवारिक कार्यक्रम में जब पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश का सामना चाचा शिवपाल से हुआ तो उन्होंने झट से पैर छूकर उनका आशीर्वाद लिया. लेकिन चंद मिनटों में ही उनसे दूरियां भी बना लीं. कहा जा रहा है कि कार्यक्रम के दौरान दोनों के बीच कोई बातचीत नहीं हुई. हालांकि, अखिलेश दूसरे मेहमानों से बात करते नजर आए. 

सगाई समारोह के लिए बने पंडाल में चाचा-भतीजे एक दूसरे से दूरी ही बनाए रहे. जहां पंडाल के एक तरफ शिवपाल यादव बैठे नजर आए, तो दूसरी तरफ अखिलेश यादव बैठे दिखे. इस कार्यक्रम में अखिलेश के दूसरे चाचा प्रो. रामगोपाल यादव समेत मुलायम परिवार के कई और लोग मौजूद रहे. 

रविवार को हुए इस समारोह में मुलायम परिवार के अधिकांश सदस्यों के साथ-साथ लालू परिवार के भी कई प्रमुख राजनैतिक सदस्य मौजूद रहे. बिहार से लालू परिवार के तेजस्वी यादव अपने भाई तेज प्रताप यादव के साथ इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए पहुंचे थे. 

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement