सहारनपुर: बिहार जा रही फूड रिलीफ स्पेशल मालगाड़ी के तीन डिब्बे पटरी से उतरे, कई ट्रेनें डायवर्ट

अम्बाला से बिहार जा रही फूड रिलीफ स्पेशल मालगाड़ी के तीन डिब्बे पटरी से उतर गए. हादसे की जानकारी मिलने के बाद रेलवे अधिकारी मौके पर पहुंच गए. इन डिब्बों को दोबारा पटरी पर लाने का कार्य शुरू कर दिया गया है. 

Advertisement
सांकेतिक तस्वीर (एजेंसी/PTI) सांकेतिक तस्वीर (एजेंसी/PTI)

अनिल भारद्वाज

  • सहारनपुर,
  • 17 मई 2021,
  • अपडेटेड 12:30 PM IST
  • अम्बाला डीआरएम पहुंचे मौके पर 
  • कई ट्रेनों के रूटों में किया परिवर्तन

उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में आज सुबह बड़ा हादसा हुआ. यहां हरियाणा के अंबाला से बिहार जा रही फूल रिलीफ स्पेशल ट्रेन के तीन डिब्बे पटरी से उतर गए. घटना की सूचना मिलते ही रेलवे अधिका​री मौके पर पहुंच गए. राहत कार्य शुरू कर दिया गया. वहीं जांच की जा रही है कि ये हादसा आखिर हुआ कैसे. 

बिहार जा रही थी मालगाड़ी 
जानकारी के अुनसार फूड रिलीफ स्पेशल मालगाड़ी हरियाणा के अम्बाला से बिहार के लिए जा रही थी. ये मालगाड़ी जैसे ही उत्तर प्रदेश के सहारनपुर पहुंची तो मालगाड़ी के तीन डिब्बे डिरेल हो गए. मालगाड़ी के डिब्बों के पटरी से उतरने की सूचना मिलने के बाद रेलवे अधिकारी मौके पर पहुंच गए. तेजी से राहत कार्य शुरू करा दिया गया. वहीं इस हादसे के बाद कई ट्रेनें प्रभावित हो गईं. आनन-फानन में ट्रेनों का रूट भी बदलवाया गया. 

Advertisement

मौके पर पहुंचे डीआरएम 
अम्बाला डिवीजन के मंडल रेल प्रबंधक गुरिंदर मोहन सिंह भी मौके पर पहुंच गए. ये हादसा कैसे हुआ, अभी तक इसकी जानकारी स्पष्ट नहीं हो सकी है. बताया गया है कि राहत कार्य अभी जारी है. डिब्बों को पटरी पर लाने का कार्य चल रहा है, जो दोपहर बाद तक पूरा होने की उम्मीद है. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement