कानपुर: हाइवे पर तेज रफ्तार ट्रक ने ई-रिक्शा में मारी टक्कर, 1 की मौत, 6 गंभीर रूप से घायल

कानपुर में एक के बाद एक सड़क हादसे हो रहे हैं. बीते दिनों एक दुर्घटना में 6 लोगों के मारे जाने के बाद मंगलवार को फिर एक हादसा हुआ है जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि 6 लोग बुरी तरह घायल हो गए.

Advertisement
सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत (सांकेतिक तस्वीर) सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत (सांकेतिक तस्वीर)

aajtak.in

  • कानपुर ,
  • 01 मार्च 2022,
  • अपडेटेड 9:44 PM IST
  • कानपुर में सड़क हादसा, 1 की मौत, 6 लोग घायल
  • रेत से भरे ट्रक ने ई-रिक्शा में मारी जोरदार टक्कर

कानपुर में सड़क हादसा रुकने का नाम नहीं ले रहा है. मंगलवार की शाम को शहर में एक बार फिर भीषण हादसा हुआ जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि 6 लोग बुरी तरह घायल हो गए हैं.

दरअसल, चकेरी के जाजमऊ इलाके में एक तेज रफ्तार कंटेनर ने सड़क किनारे खड़ी  ई-रिक्शा में टक्कर मार दी. हादसे में छह लोग घायल हो गए जबकि एक व्यक्ति की जान चली गई.

Advertisement

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल पहुंचाया. हादसे में मरने वाले शख्स की अभी पहचान नहीं हो पाई है. वहीं घायलों में अजय कुमार (25 साल), अरुण (24 साल), आजाद (18 साल), अली मोहम्मद (28 साल), करण (18 साल), मुख्तार अहमद (58 साल) शामिल हैं.

हादसा कानपुर से लखनऊ जाने वाले हाईवे की लेन पर हुआ. जानकारी के अनुसार यह घटना स्टीयरिंग फेल हो जाने की वजह से हुई. ट्रक रेत से लदा हुआ था. कानपुर पुलिस ने बताया कि घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

ट्रक के ड्राइवर को भी जांच के लिए अस्पताल ले जाया गया है जहां उसकी हालत ठीक है. पुलिस अब उसके खून में अल्कोहल की मात्रा मापने के लिए मेडिकल टेस्ट कराएगी.

वहीं घटना के एक चश्मदीद ने बताया कि  दुर्घटना में एक व्यक्ति का  पैर टूट गया, पुलिस और स्थानीय लोग बचाव कार्य कर रहे हैं. ट्रक को क्रेन के जरिए शिफ्ट किया जा रहा है. कुछ लोगों को ट्रक के नीचे से भी निकाला गया है.

Advertisement

(इनपुट - सिमर चावला)

ये भी पढ़ें:


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement