ग्रेटर नोएडा: तेज रफ्तार ट्रक ने दूसरे ट्रक को मारी टक्कर, केबिन काटकर निकाला गया चालक

यह हादसा ग्रेटर नोएडा के थाना इकोटेक 1 के ईस्टर्न पेरीफेरल हाइवे का है. शुक्रवार देर रात एक तेज रफ्तार ट्रक ने इंस्टर्न पेरीफेरल पर खड़े एक ट्रक को पीछे से टक्कर मार दी, जिससे ट्रक बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया.

Advertisement
हादसे में चालक जख्मी हादसे में चालक जख्मी

तनसीम हैदर

  • ग्रेटर नोएडा,
  • 04 सितंबर 2021,
  • अपडेटेड 11:54 AM IST
  • हादसा ग्रेटर नोएडा के थाना इकोटेक 1 के ईस्टर्न पेरीफेरल हाइवे का
  • हाईवे किनारे खड़ा था खराब ट्रक

ग्रेटर नोएडा के ईस्टर्न पेरिफेरल पर एक बार फिर तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला. यहां बीती देर रात एक तेज रफ्तार ट्रक ने हाइवे पर खड़े दूसरे ट्रक में पीछे से टक्कर मार दी. इससे ट्रक बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया, वहीं हादसे के बाद ट्रक में फंसा चालक घायल हो गया, जिसे इलाज के अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.

Advertisement

यह हादसा ग्रेटर नोएडा के थाना इकोटेक 1 के ईस्टर्न पेरीफेरल हाइवे का है. शुक्रवार देर रात एक तेज रफ्तार ट्रक ने इंस्टर्न पेरीफेरल पर खड़े एक ट्रक को पीछे से टक्कर मार दी, जिससे ट्रक बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया.

काफी मशक्कत के बाद निकाला गया चालक

हादसे के बाद ट्रक में फंसे ड्राइवर को काफी मशक्कत के बाद केबिन काटकर निकाला गया. इसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां उसका इलाज चल रहा है.

पुलिस के मुताबिक, ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेस वे पर ट्रक खराब हो गया था. इसके बाद चालक ने इसे किनारे पर खड़ा कर दिया. लेकिन करीब रात 1 बजे पीछे से आए तेज रफ्तार ट्रक ने इसमें टक्कर मार दी. इसमें बिहार के रहने वाले टुनटुन कुमार जख्मी हो गए. बताया जा रहा है कि टुनटुन खतरे से बाहर हैं. वहीं, पुलिस ने ट्रक को जब्त करके मामले की जांच शुरू कर दी है. 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement