नोटबंदी के 50वें दिन आजतक की टीम ने ग्रेटर नोएडा के दादरी गांव और चीटहरा गांव की पड़ताल की. इस गांव में आज भी कई लोग कतार में लगे हुए है, किसी को 20 हजार रुपये की ज़रुरत है तो एक सप्ताह से रोजाना बैंक के सामने घंटों खड़े रहने के बाद 2000 रु. लेकर ही किसी तरह 20 हजार रु. इकट्ठे कर रहे है.
नोएडा के कई इलाकों में पाया कि एटीएम के सामने लाइनें दिखाई दी, मगर कई एटीएम में कैश भी नहीं मिला. कई एटीएम का सर्वर डाउन होने के कारण कैश नहीं निकल पा रहा था. मगर सवाल तो ये है कि क्या नोट बंदी के खत्म होने के बाद क्या हालात सामान्य होंगे, क्या अब लोग जितना चाहे उतना कैश निकाल सकेंगे.
लव रघुवंशी