गनर लेकर साथ नहीं चल रहे आजम खान, पुलिस ने घर के बाहर चिपकाया नोटिस

समाजवादी पार्टी के सांसद आजम खान की सुरक्षा को लेकर रामपुर पुलिस सतर्क हो गई है. आजम खान के घर के बाहर सतर्कता पोस्टर चिपकाया गया है. पुलिस के मुताबिक, आजम खान और उनके विधायक बेटे अब्दुल्ला आजम को गनर मिले हैं, लेकिन जानबूझकर दोनों नेता अपने साथ गनर को लेकर नहीं चलते हैं.

Advertisement
आजम खान के खिलाफ पुलिस का नोटिस आजम खान के खिलाफ पुलिस का नोटिस

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 02 अगस्त 2019,
  • अपडेटेड 12:00 PM IST

समाजवादी पार्टी के सांसद आजम खान की सुरक्षा को लेकर रामपुर पुलिस सतर्क हो गई है. आजम खान के घर के बाहर सतर्कता पोस्टर चिपकाया गया है. पुलिस के मुताबिक, आजम खान और उनके विधायक बेटे अब्दुल्ला आजम को गनर मिले हैं, लेकिन जानबूझकर दोनों नेता अपने साथ गनर को लेकर नहीं चलते हैं.

पुलिस ने आजम और उनके बेटे को गनर साथ लेकर चलने का निर्देश दिया है. पुलिस के मुताबिक आजम खान के साथ दो सुरक्षाकर्मी और उनके बेटे के साथ एक सुरक्षाकर्मी रहता है.

Advertisement

रामपुर में भू-माफिया घोषित आजम खान पर शिकंजा कसता ही जा रहा है. कुछ दिन पहले उनकी जौहर यूनिवर्सिटी के गेट को तोड़ने के आदेश दिए गए थे. अब आजम का हमसफर रिसॉर्ट भी प्रशासन के निशाने पर है. आजम खान पर पहले से ही अजीमनगर थाने में जमीन हड़पने को लेकर कुल 27 मुकदमे दर्ज हैं.

गुरुवार को बेटे अब्दुल्ला को हिरासत में लिया गया था

समाजवादी पार्टी (सपा) के सांसद आजम खां के बेटे और सपा विधायक अब्दुल्ला आजम को पुलिस ने गुरुवार को फिर हिरासत में लिया गया था. उन पर धारा 144 का उल्लंघन कर जुलूस निकालने का आरोप लगा था.

जिलाधिकारी आन्जनेय कुमार सिंह ने बताया कि गुरुवार को रामपुर में धारा 144 लागू था. लेकिन आजम खान के बेटे विधायक अब्दुल्ला ने उसका उल्लंघन किया. अब्दुल्ला 150 से 200 लोगों को साथ लेकर जा रहे थे. जबकि पुलिस ने उनको समझाया था कि यहां धारा 144 लागू है. उनके न रुकने पर पुलिस ने कार्रवाई की.

Advertisement

अब्दुल्ला को इससे पहले, बुधवार को गिरफ्तार किया गया था. यहां के जौहर यूनिवर्सिटी में तलाशी अभियान चला रही पुलिस ने शांति भंग करने के आरोप में अब्दुल्ला को छह घंटे पुलिस लाइन में रखने के बाद शाम को निजी मुचलके पर छोड़ दिया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement