अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए भूमि पूजन के बाद श्री रामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के अध्यक्ष ने कहा कि अब जब कि देश में मोदी और प्रदेश में योगी का राज है तो मंदिर अब नहीं तो कब बनेगा. उन्होंने कहा कि आज करोड़ों श्रद्धालुओं की मनोकामना पूर्ण हो रही है. नृत्यगोपाल दास ने कहा कि मुझसे कई बार पूछा जाता था कि राम मंदिर कब बनेगा, तो इसका जवाब आ गया राम मंदिर का निर्माण अब होने जा रहा है.
दरअसल श्री रामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत नृत्यगोपाल दास ने भूमि पूजन कार्यक्रम में मौजूद लोगों को संबोधित किया. उन्होंने श्रीराम जय राम जय जय राम के नारे के साथ अपने संबोधन की शुरूआत की.
उन्होंने वहां उपस्थित सभी लोगों का अभिवादन किया और बोले कि वर्षों से हमारे सामने यही प्रश्न आता था कि मंदिर कब बनेगा, राम मंदिर कब बनेगा. हमने कहा कि एक ओर मोदी और एक ओर योगी अब नहीं बनेगा तो कब बनेगा.
नृत्यगोपाल दास ने कहा कि यह बहुत सुहावना समय है. करोड़ों हिंदुओं की अभिलाषा है कि रामलला जहां विराजमान हैं वहां दिव्य भव्य मंदिर का निर्माण होना चाहिए. इसके लिए तन मन धन अर्पण करने के लिए हम सभी तैयार हैं. अब मंदिर के निर्माण की भी तेजी से शुरूआत कर देनी चाहिए. हमें इसमें और देरी नहीं करनी चाहिए.उन्होंने कहा कि दिव्यता और भव्यता के साथ मंदिर का निर्माण होगा और सभी भक्तों की मनोकामना पूर्ण होगी.
उन्होंने कहा कि ये अभिलाषा दुनिया भर में फैले सभी हिन्दुओं की रही है और आज ये मौका आखिरकार आ ही गया है. भक्तों की भावनाओं का श्रीगणेश हो गया है. अब मंदिर निर्माण में कोई विलंब नहीं की जानी चाहिए.
aajtak.in