राम जन्म भूमि: नवाबों ने बनाया फैजाबाद, योगी राज में फिर कैसे बनी अयोध्या? पढ़ें पूरी कहानी

History of Ayodhya & Faizabad: मंदिर आंदोलन से ही अयोध्या सुर्खियों में रहा लेकिन दूसरे प्रदेशों से आने वाले लोगों को बताना पड़ता था कि यहां पर पहुंचें कैसे. लगातार यह मांग की जा रही थी कि फैजाबाद जिले का नाम बदलकर अयोध्या किया जाए पर इसे तवज्जो नहीं मिल पा रही थी.

Advertisement
Ram Mandir in Ayodhya Bhoomi Poojan: अयोध्या को सजाया-संवारा जा रहा है Ram Mandir in Ayodhya Bhoomi Poojan: अयोध्या को सजाया-संवारा जा रहा है

अमित राय

  • नई दिल्ली,
  • 29 जुलाई 2020,
  • अपडेटेड 10:51 AM IST

  • 6 नवंबर 2018 को फैजाबाद जिले का नाम अयोध्या कर दिया गया
  • बाबर के शासन के बाद से धर्मनगरी अयोध्या विवादों में आ गई थी

अयोध्या की मुराद पूरी होने जा रही है. संतों के साथ ही लोगों में खुशी और उत्साह है. अयोध्या को सजाया-संवारा जा रहा है. 5 अगस्त को राम मंदिर का शिलान्यास होने जा रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों मंदिर की आधारशिला रखी जाने वाली है. प्रोग्राम फिक्स हैं. आगंतुकों की लिस्ट तैयार हो गई है.

Advertisement

कोरोना काल में इस इवेंट को तकनीक के माध्यम से बड़ा बनाने की कोशिशें जारी हैं. देश-विदेश और पूरी मीडिया में अयोध्या की धूम है. लेकिन इस अयोध्या को अपना नाम हासिल करने के लिए लंबा संघर्ष करना पड़ा है. इसकी कहानी बनती बिगड़ती रही है.

मंदिर आंदोलन से ही अयोध्या सुर्खियों में रहा लेकिन दूसरे प्रदेशों से आने वाले लोगों को बताना पड़ता था कि यहां पर पहुंचें कैसे. लगातार यह मांग की जा रही थी कि फैजाबाद जिले का नाम बदलकर अयोध्या किया जाए पर इसे तवज्जो नहीं मिल पा रही थी. फैजाबाद से सांसद रहे विनय कटियार और वर्तमान सांसद लल्लू सिंह भी इस बारे में आवाज उठा चुके थे.

ई-भूमिपूजन के बयान पर फडणवीस का वार- AIMIM की भाषा बोल रहे उद्धव

2017 उत्तर प्रदेश में बीजेपी की सरकार बनी और योगी आदित्यनाथ मुख्यमंत्री. मंदिर आंदोलन से जुड़े रहे योगी ने इसे गंभीरता से लिया और 6 नवंबर 2018 को फैजाबाद जिले का नाम अयोध्या कर दिया. उन्होंने संतों की यह शिकायत दूर कर दी, जिसमें वो कहते थे कि जिस नगरी में राम का जन्म हुआ अगर हम उसे पहचान तक नहीं दे सकते तो धिक्कार है.

Advertisement

प्राचीन ग्रंथों के अनुसार ई. पू, 2200 के आसपास अयोध्या की स्थापना हुई थी. महाकाव्य रामायण के अनुसार राम का जन्म अयोध्या में हुआ था, इक्ष्वाकु वंश के राजा दशरथ उनके पिता थे जो 63वें शासक थे. जब भी प्राचीन भारत के तीर्थों का उल्लेख होता है तो अयोध्या का नाम जरूर आता है. 'अयोध्या मथुरा माया काशि कांची ह्य्वान्तिका, पुरी द्वारावती चैव सप्तैता मोक्षदायिका.' बौद्ध मान्यताओं के अनुसार बुद्ध देव ने अयोध्या अथवा साकेत में 16 सालों तक निवास किया था. रामानंदी संप्रदाय का मुख्य केंद्र अयोध्या ही रहा.

भारत में बाबर के शासन के बाद से धर्मनगरी अयोध्या विवादों में आ गई थी. इस विवाद को 500 साल हो चुके हैं. ऐतिहासिक तथ्यों के मुताबिक मुगल शासक बाबर के सेनापति मीर बाकी ने यहां मंदिर को तोड़कर यहां मस्जिद बनवाई थी, जिसे बाबरी मस्जिद के नाम से जाना जाता था.

अयोध्या: ...तो 12 बजकर 15 मिनट और 15 सेकेंड पर रखी जाएगी राम मंदिर की नींव

सरयू का किनारा और लखनऊ से अयोध्या की करीबी इसे खास तवज्जो दिलाती रही. इस शहर की नींव उस समय रखी गई जब नवाबों का शासन उभार पर था. इस शहर की स्थापना बंगाल के नवाब अलीवर्दी खान ने की. लेकिन दूसरे नवाब सआदत खान ने फैजाबाद की नींव रखी. सआदत खान के उत्तराधिकारी शुजाउद्दौला ने फैजाबाद को अवध की राजधानी बनाया.

Advertisement

नवाब सफदरजंग ने बनाया सैन्य मुख्यालय

1739-54 में नवाब सफदरजंग ने इसे अपना सैन्य मुख्यालय बनाया. इसके बाद आए शुजाउद्दौला ने फैजाबाद में किले का निर्माण कराया. इस दौरान पूरे भारत में फैजाबाद को जाना जाता था. लखनऊ से यह केवल 130 किमी दूर था और बंगाल से आते समय यह रास्ते में पड़ता था. फैजाबाद को कभी छोटा कोलकाता भी कहा जाता था.

अयोध्या में 5 अगस्त को भूमि पूजन, क्या है पाकिस्तान का 'अटैक प्लान'?

नवाब शुजाउद्दौला के समय चरमोत्कर्ष पर

शुजाउद्दौला का शासनकाल फैजाबाद के लिए स्वर्णकाल कहा जा सकता है. उस दौरान फैजाबाद ने जो समृद्धि हासिल की वैसी दोबारा नहीं कर सका. उस दौर में यहां कई इमारतों का निर्माण हुआ जिनकी निशानियां आज भी मौजूद हैं. शुजाउद्दौला की पत्नी बहू बेगम मोती महल में रहती थीं. यहां से पूरे फैजाबाद का नजारा दिखाई देता था. 1775 में नवाब असफउद्दौला ने अपनी राजधानी फैजाबाद से बदलकर लखनऊ कर ली, इसके बाद यह अपनी रंगत खोने लगा.

BJP का वो अकेला नेता जिसने राम मंदिर के लिए सत्ता त्यागी, सजा भी काटी

राम मंदिर आंदोलन से मिली पहचान

राम मंदिर आंदोलन ने अयोध्या को विश्व पटल पर ला दिया. समय ऐसा भी आया जो अयोध्या के आगे फैजाबाद फीका पड़ गया. राजनैतिक समीकरण ऐसे बने कि किसी भी सरकार ने अयोध्या के विकास पर ध्यान नहीं दिया. अयोध्या की उपेक्षा होती रही, लेकिन सुप्रीम कोर्ट के राम मंदिर के संबंध में दिए गए निर्णय ने इसका स्वर्णकाल लौटा दिया है. सरकार ने इसके सौंदर्यीकरण के लिए बड़ी घोषणाएं की हैं. यहां एयरपोर्ट भी बनाया जा रहा है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement