रेलवे की शानदार इंजीनियरिंग, कबाड़ से बनाया राफेल का मॉडल

लखनऊ में रेलवे इंजीनियरों ने कबाड़ से राफेल फाइटर विमान का मॉडल तैयार किया है. आकार और रूप में ये एकदम राफेल जैसा ही दिखता है. लखनऊ स्थित लोको वर्कशॉप में 8 इंजीनियरों की टीम ने 45 दिनों की मेहनत के बाद इस मॉडल को तैयार किया है.

Advertisement
कबाड़ से तैयार किया गया राफेल विमान का मॉडल (फोटो-एएनआई) कबाड़ से तैयार किया गया राफेल विमान का मॉडल (फोटो-एएनआई)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 14 जुलाई 2019,
  • अपडेटेड 5:35 PM IST

लखनऊ में रेलवे इंजीनियरों ने कबाड़ से राफेल फाइटर विमान का मॉडल तैयार किया है. आकार और रूप में ये एकदम राफेल जैसा ही दिखता है. लखनऊ स्थित लोको वर्कशॉप में 8 इंजीनियरों की टीम ने 45 दिनों की मेहनत के बाद इस मॉडल को तैयार किया है. आपको जानकर हैरानी होगी कि राफेल का मॉडल बनाने के लिए इन इंजीनियरों ने इंटरनेट पर मौजूद राफेल की तस्वीरों का सहारा लिया और उसी के आधार पर इस प्लेन का मॉडल तैयार कर दिया. इस मॉडल को लोको वर्कशॉप की प्रदर्शनी में डिस्पले किया गया है. इस मॉडल को लोग काफी पसंद कर रहे हैं.

Advertisement

अगर तस्वीरों में देखें तो ये मॉडल पूरा राफेल जैसा ही दिखता है. 10 फीट लंबे इस प्लेन में टायर भी लगा हुआ है.  इसके पिछले हिस्से की डिजाइनिंग भी असली फाइटर प्लेन जैसी है. इस मॉडल का कॉकपिट भी असली राफेल विमान जैसा पारदर्शी और ऊंचा है.

लोको वर्कशॉप के अधिकारियों का कहना है कि उनकी टीम पीएसएलवी और स्टीम लोको का भी मॉडल तैयार कर चुकी है. खास बात यह है कि इस मॉडल से आवाज भी आती है और ये आवाज राफेल से निकलने वाली आवाज जैसी ही मालूम पड़ती है. टीम के सदस्यों का कहना है कि रेलवे इंजन से बचे स्क्रैप की मदद से इस मॉडल को तैयार किया गया है.

बता दें कि भारत राफेल लड़ाकू विमानों का बेड़ा फ्रांस से खरीद रहा है. राफेल एक अत्याधुनिक लड़ाकू विमान है. इस विमान के मिलने से भारत हवाई युद्ध के मोर्चे पर ताकतवर साबित होगा. रिपोर्ट के मुताबिक इसी महीने के सितंबर में भारत को पहला राफेल लड़ाकू विमान मिलने वाला है.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement