कभी कांग्रेस के साथ रहे इस नेता ने राहुल की किसान यात्रा को नौटंकी बताया

जगदंबिका पाल ने कहा कि जितनी देर प्ले चलता है लोगों को लगता है कि कुछ हकीकत में हो रहा है. लेकिन जब प्ले समाप्त हो जाता है तब पता चलता है कि ये महज ड्रामा था.

Advertisement
जगदंबिका पाल जगदंबिका पाल

अभिषेक रस्तोगी

  • बस्ती,
  • 09 सितंबर 2016,
  • अपडेटेड 7:58 AM IST

भारतीय जनता पार्टी के सांसद जगदंबिका पाल ने कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी की किसान यात्रा का निशाना साधते हुए कहा है कि राहुल का खाट पर चर्चा करने वाला कार्यक्रम फ्लॉप साबित हो रहा है सभा में किसान आते ही नहीं हैं, जगदंबिका पाल ने राहुल की किसान यात्रा को ड्रामा और नौटंकी करार दिया है.

जगदंबिका पाल में कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा है कि यूपी में 27 सालो में कांग्रेस बेहाल हो चुकी है और अपनी खोई हुई जमीन तलाशने का काम कर रही है जब कांग्रेस की सरकार थी, उस वक्त राहुल गांधी को कभी भी किसानों की याद नहीं आई थी और अब ड्रामा और नौटंकी कर रहे हैं.

Advertisement

जगदंबिका पाल ने कहा कि जितनी देर प्ले चलता है लोगों को लगता है कि कुछ हकीकत में हो रहा है. लेकिन जब प्ले समाप्त हो जाता है तब पता चलता है कि ये महज ड्रामा था. राहुल और कांग्रेस के साथ भी कुछ ऐसा ही हो रहा है जनता कांग्रेस को पसंद नहीं करती है. देश की जनता ने कांग्रेस को उसके हाल पर छोड़ दिया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement