राहुल गांधी ने अंबेडकरनगर की प्रसिद्ध किछौछा शरीफ की दरगाह में चढ़ाई चादर

राहुल गांधी ने किछौछा दरगाह शरीर पर चादर चढ़ाई और चलते-चलते लोगों से हाथ मिलाया. वह दरगाह में लगभग 30 मिनट से ज्यादा रुके और मौलाना सुहेल अशरफ ने उन्हें लोगों के अमन चैन तथा देश की अखंडता और सौहार्द के लिए दुआ पढ़ाई.

Advertisement
इससे पहले राहुल ने किए हनुमानगढ़ी मंदिर के दर्शन इससे पहले राहुल ने किए हनुमानगढ़ी मंदिर के दर्शन

अनूप श्रीवास्तव

  • अंबेडकरनगर,
  • 10 सितंबर 2016,
  • अपडेटेड 9:04 AM IST

कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने शुक्रवार को अयोध्या के हनुमानगढ़ी मंदिर में पूजा की. हनुमानगढ़ी मंदिर के दर्शन के बाद उन्होंने मंदिर के पंडित महंत ज्ञानदास से बंद कमरे में मुलाकात की. बाद में राहुल गांधी फैजाबाद शहर में रोड शो करते हुए अंबेडकरनगर जिले के शिवबाबा पहुंचे. जहां उन्होंने खाट पंचायत की. जिसमें उन्होंने किसानों से उनकी समस्याओं को लेकर सीधा संवाद किया.

Advertisement

किछौछा दरगाह शरीफ पर चढ़ाई चादर
इसी दौरान एक युवती ने सभा में अचानक हंगामा भी किया. युवती राहुल गां धी से मिलकर गैंगरेप की शिकार अपनी बहन के मामले में सुनवाई न होने का दर्द सुनाना चाहती थी. लेकिन पुलिस ने उसे बाहर निकाल दिया. राहुल गांधी शुक्रवार देर शाम करीब 8 बजे किछौछा दरगाह शरीफ पहुंचे. वहां उन्होंने किछौछा दरगाह शरीर पर चादर चढ़ाई और चलते-चलते लोगों से हाथ मिलाया. वह दरगाह में लगभग 30 मिनट से ज्यादा रुके और मौलाना सुहेल अशरफ ने उन्हें लोगों के अमन चैन तथा देश की अखंडता और सौहार्द के लिए दुआ पढ़ाई.

शनिवार को जौनपुर के लिए होंगे रवाना
बाद में राहुल गांधी ने दरगाह के सज्जादा नशीन मौयुद्दीन अशरफ से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने सूफी संस्कृति और मुस्लिमों की कई बुनियादी समस्याओं पर चर्चा की. कांग्रेस उपाध्यक्ष ने सत्ता में आने पर उन्हें पूरा करने का भरोसा दिलाया. इसके बाद राहुल गांधी रात्रि विश्राम के लिए एनटीपीसी गेस्टहाउस चले गए. जंहा से शनिवार को वह जौनपुर के लिए रवाना होंगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement