अफजाल अंसारी का सपा पर हमला, कहा- यूपी में चुनाव से पहले दंगा करवाने की हो रही है तैयारी

कल तक राज्य सरकार की प्रशंसा के पुल बांधने वाले अंसारी अब राज्य में पैसों की मची लूट और हर मोर्चे पर अखिलेश की सरकार नाकामी को कोस रहे हैं.

Advertisement
अफजाल अंसारी अफजाल अंसारी

स्‍वपनल सोनल / अनूप श्रीवास्तव

  • लखनऊ,
  • 28 जून 2016,
  • अपडेटेड 3:41 PM IST

यूपी में विधानसभा चुनाव से ठीक पहले समाजवादी पार्टी में मचा घमासान जहां एक ओर शांत होने पर है, वहीं विलय रद्द होने के बाद कौमी एकता दल का पारा चढ़ गया है. पार्टी प्रमुख अफजाल अंसारी ने सपा पर धोखा देने का आरोप लगाया है. साथ ही आरोप लगाया कि चुनाव से पहले यूपी में दंगा करवाने की तैयारी चल रही है.

Advertisement

कल तक राज्य सरकार की प्रशंसा के पुल बांधने वाले अंसारी अब राज्य में पैसों की मची लूट और हर मोर्चे पर अखिलेश की सरकार नाकामी को कोस रहे हैं. बीते दिनों जोर-शोर के साथ सपा में शामिल होने और अब सपा से बाहर का रास्ता दिखाए जाने पर अफजाल ने कहा, 'हमारे साथ धोखा हुआ है.' मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री अखि‍लेश यादव को हर मोर्चे पर नाकाम करार दिया.

बीजेपी-सपा बिगाड़ना चाहते हैं सांप्रदायिक सद्भाव
उन्होंने कहा, 'प्रदेश में अपराधी बेलगाम हैं और यूपी के सीएम हजारों-करोड़ों खर्च करके अपनी इमेज चमकाने में लगे हैं. बीजेपी के लोग यूपी के इस माहौल को अपने फेवर में बनाने में लगे हैं.' कौमी एकता दल के अध्यक्ष ने कहा कि यूपी में सपा और बीजेपी दोनों मिलकर सांप्रदायिक सद्भाव बिगाड़ने में लगे हैं. चुनाव से पहले दंगे करवाने की तैयारी है.

Advertisement

'मुलायम से मीटिंग के बाद लिया मर्जर का फैसला'
अफजाल ने आगे कहा, 'कौमी एकता दल के सपा में विलय की शुरुआत पूर्व मंत्री अंबिका चौधरी ने की और उसे आगे बढ़ाया बलराम यादव ने. 10 जून को हमारी मीटिंग शि‍वपाल यादव और 11 जून को हमारी मीटिंग नेताजी मुलायम सिंह यादव से हुई. नेताजी ने कहा कि आप अपने दल का मर्जर सपा में कर दीजिए.'

'बाप-बेटे को एक-दूसरे की परवाह नहीं'
अफजाल ने मुलायम और अखि‍लेश पर एक साथ निशाना साधते हुए कहा, 'मुलायम को न तो अखि‍लेश के सिद्धां‍तों की परवाह है और न ही अखि‍लेश को अपने पिता के निर्णयों का सम्मान करने की ही फिक्र है.' उन्होंने आगे कहा कि पूर्वांचल में उनकी पार्टी सपा को औकात दिखा देगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement