UP: गन्ने के खेत में बैठे अजगर ने निगला हिरण का बच्चा, ग्रामीणों के उड़े होश

ग्रामीणों द्वारा मिली जानकारी के आधार पर मौके पर पहुंचे दुधवा टाइगर रिजर्व और वन विभाग के अधिकारियों कर्मचारियों ने देखा तो गन्ने के खेत में करीब डेढ़ कुंतल वजन का अजगर एक हिरण के बच्चे को निगल कर बैठा हुआ था.  

Advertisement
प्रतीकात्मक तस्वीर प्रतीकात्मक तस्वीर

अभिषेक वर्मा

  • लखीमपुर खीरी,
  • 25 जुलाई 2021,
  • अपडेटेड 12:49 AM IST
  • हिरन के बच्चे को अजगर ने निगला
  • वन विभाग और दुधवा की टीम से किया रेस्क्यू

लखीमपुर खीरी के संपूर्णानगर थाना क्षेत्र के बसई गांव के पास दुधवा टाइगर रिजर्व के जंगल से सटे एक गन्ने के खेत में बैठे विशालकाय अजगर ने एक हिरण का बच्चा निगल लिया. मौके पर निकल रहे ग्रामीणों ने जब अजगर को हिरन का बच्चा निगलते देखा तो ग्रामीणों के होश उड़ गए. वहां मौजूद ग्रामीणों ने गन्ने के खेत में हिरण के बच्चे को निगल कर बैठे अजगर के होने की जानकारी वन विभाग और दुधवा नेशनल पार्क के अधिकारियों को दी. 

Advertisement

ग्रामीणों द्वारा मिली जानकारी के आधार पर मौके पर पहुंचे दुधवा टाइगर रिजर्व और वन विभाग के अधिकारियों कर्मचारियों ने देखा तो गन्ने के खेत में करीब डेढ़ कुंतल वजन का अजगर एक हिरण के बच्चे को निगल कर बैठा हुआ था.  

मौके पर पहुंचे वन विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों ने करीब 2 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद हिरण का शिकार कर गन्ने के खेत में बैठे अजगर को एक ड्रम में बंद किया और उसे ले जाकर दुधवा के जंगल में सुरक्षित छोड़ दिया. 

 




हथिनी और सांप का वायरल वीडियो

वहीं दूसरी तरफ सोशल मीडिया पर एक हथिनी और सांप का ऐसा ही वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा जिसमें हाथी की बच्ची जंगल में सांप के साथ मस्ती कर रही है. वीडियो में जिवाड़ी नाम की हाथी की बच्ची जंगल में सांप को अपनी सूंढ़ में उठाकर खेलती हुई नजर आ रही है. ज़िवाड़ी जो अपनी ही मस्ती में रहती है उसे इस बात का थोड़ा भी भय नहीं है कि अगर सांप ने काट लिया तो उसकी मौत भी हो सकती है. 

 

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement