स्मृति ईरानी को फोन पर नहीं पहचान पाया लेखपाल, अब होने जा रही कड़ी कार्रवाई!

स्मृति ईरानी शनिवार को जिला का दौरा करने आई थीं. इस दौरान मुसाफिरखाना तहसील के पुरे पहलवान गांव निवासी ने उनसे लेखपाल की शिकायत की थी. जिसे लेकर केंद्रीय मंत्री ने लेखपाल को फोन किया था. हालांकि वह ईरानी को पहचान नहीं पाया.

Advertisement
केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी (File Photo) केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी (File Photo)

aajtak.in

  • अमेठी,
  • 30 अगस्त 2022,
  • अपडेटेड 10:46 AM IST

उत्तर प्रदेश के अमेठी से सांसद और केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी को फोन पर नहीं पहचानने वाले लेखपाल के खिलाफ अपने कर्तव्यों का निर्वहन नहीं करने पर जांच के आदेश दिए गए हैं. दरअसल, स्मृति ईरानी शनिवार को जिला का दौरा करने आई थीं. इस दौरान मुसाफिरखाना तहसील के पुरे पहलवान गांव निवासी ने उन्हें शिकायती पत्र देकर कहा था कि उनके पिता की मृत्यु के बाद उनकी मां पेंशन की हकदार हैं, लेकिन लेखपाल द्वारा उनका सत्यापन नहीं किया जा रहा है.

Advertisement

शिकायतकर्ता करुणेश (27) ने आगे कहा कि इसके कारण उसकी मां को पेंशन नहीं मिल पा रही है. इस पर केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री ईरानी ने लेखपाल को फोन किया, लेकिन वह उन्हें पहचान नहीं पाए. लेखपाल मुसाफिरखाना तहसील अंतर्गत गौतमपुर ग्राम सभा में तैनात है. 

जांच के बाद होगी कार्रवाई

अमेठी के मुख्य विकास अधिकारी (सीडीओ) अंकुर लाथर ने सोमवार को न्यूज एजेंसी को जानकारी देते हुए बताया कि करुणेश के पत्र के अनुसार, यह मुसाफिरखाना लेखपाल दीपक की ओर से ढिलाई का मामला है और उन्होंने अपने कर्तव्यों का निर्वहन नहीं किया है. अनुमंडल दंडाधिकारी मुसाफिरखाना को मामले की जांच करने को कहा गया है, जिसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement