प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को कहा कि जिन महापुरुषों ने भारत की रक्षा-सुरक्षा और सामाजिक जीवन को ऊपर उठाने में योगदान दिया है, उनकी स्मृति को मिटने नहीं दिया जाएगा. महाराज सुहेलदेव पर पांच रुपये मूल्य का डाक टिकट जारी करने के बाद पीएम मोदी ने एक जनसभा में कहा कि मां भारती के सम्मान के लिए संघर्ष करने वाले महाराज सुहेलदेव का स्मरण 'सबका साथ सबका विकास' के मंत्र को नई शक्ति देता है.
उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी (BJP) की अगुवाई वाली सरकार का दृढ़ निश्चय है कि जिन महापुरुषों ने भारत को आगे बढ़ाने में योगदान दिया है, उनकी स्मृति को मिटने नहीं दिया जाएगा. अपने इतिहास के स्वर्णिम पन्नों पर धूल नहीं जमने दी जाएगी. 'भारत माता की जय' के साथ भाषण की शुरुआत करने वाले प्रधानमंत्री मोदी ने वहां मौजूद जनसमूह से कहा कि वो उनसे एक नारा बुलवाएंगे और सभी लोग दोनों हाथ ऊपर उठाकर बोलेंगे. पीएम मोदी ने कहा- महाराज सुहेलदेव, तो लोगों ने नारा लगाया- अमर रहें, अमर रहें.
प्रधानमंत्री ने महाराज सुहेलदेव पर डाक टिकट जारी किया, लेकिन उत्तर प्रदेश में भाजपा की सहयोगी सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (Suheldev Bharatiya Samaj Party) ने कार्यक्रम से खुद को अलग रखा. सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष एवं योगी सरकार के कैबिनेट मंत्री ओम प्रकाश राजभर ने डाक टिकट जारी करने का विरोध किया है. उनका कहना है कि इसमें 'महाराज सुहेलदेव राजभर' का पूरा नाम नहीं अंकित है. आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर राजनीतिक दलों की नजर पूर्वांचल में दबदबा रखने वाले राजभर वोटों पर है, जो पूर्वांचल की आबादी का 20 फीसदी हैं. उत्तर प्रदेश में यादव समुदाय के बाद राजभर समुदाय राजनीतिक रूप से दूसरा बड़े दबदबे वाला समुदाय है.
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि महाराज सुहेलदेव की शौर्यगाथा, देश के लिए उनके योगदान को नमन करते हुए उनकी स्मृति में डाक टिकट जारी किया गया है. पांच रुपये कीमत का यह डाक टिकट लाखों की संख्या में देशभर के डाकघरों के माध्यम से घर-घर पहुंचने वाला है. मोदी ने अपने संबोधन में कहा, 'जिस महापुरुष को हजार साल तक भुला दिया गया, उनके सम्मान में भव्य स्मारक बनाने का भी उत्तर प्रदेश की सरकार ने फैसला किया. उत्तर प्रदेश की योगी सरकार को महाराजा सुहेलदेव के स्मारक की कल्पना के लिए और इतिहास को पुनर्जीवित करने के लिए हृदयपूर्वक बधाई देता हूं.'
aajtak.in