प्रयागराज में हेलीपोर्ट बिल्डिंग का हिस्सा गिरा, दो मजदूर दबे

प्रयागराज में कुंभ मेले की तैयारी को लेकर बनाया जा रहा हेलीपोर्ट बिल्डिंग का एक हिस्सा गिर गया है. बुधवार रात हुए इस हादसे में दो मजदूर दब गए हैं. राहत और बचाव कार्य जारी है.

Advertisement
हेलिपोर्ट बिल्डिंग का एक हिस्सा गिरा हेलिपोर्ट बिल्डिंग का एक हिस्सा गिरा

aajtak.in

  • प्रयागराज,
  • 10 जनवरी 2019,
  • अपडेटेड 7:43 AM IST

प्रयागराज में कुंभ मेले की तैयारी को लेकर बनाया जा रहा हेलीपोर्ट बिल्डिंग का एक हिस्सा गिर गया है. बुधवार रात हुए इस हादसे में दो मजदूर दब गए हैं. प्रशासन के आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं. राहत और बचाव कार्य जारी है.

दरअसल, प्रयागराज में आने वाले श्रद्धालुओं को हेलिकाप्टर सुविधा देने के लिए हेलीपोर्ट का निर्माण किया जा रहा है. इसके अलावा इस हेलीपोर्ट पर वीवीआईपी गेस्ट के हेलिकाप्टरों की पार्किंग की जाएगी.

Advertisement

बता दें, इस बार कुंभ मेले का आयोजन उत्तर प्रदेश सरकार बड़े भव्य तरीके से कर रही है. सीएम योगी आदित्यनाथ खुद तैयारियों पर निगरानी रख रहे हैं. इस बार कुंभ में कई प्रदेशों की नामी हस्तियों के साथ कई देशों के गणमान्य लोग भी मौजूद रहेंगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement