बैंक ने काटे 200 रुपये, PMO ने ब्याज सहित दिलाए वापस

कानपुर में एक महिला के अकाउंट से बैंक के 200 रुपये ज्यादा जमा कराए जाने को लेकर महिला ने प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) में इस बात की शिकायत कर दी. पीएमओ ने शिकायत पर करवाई करते हुए महिला को उसका पैसा वापस करने के सम्बन्ध में बैंक को पत्र लिखा. इसके बाद हड़बड़ाए बैंक ने महिला का पैसा ब्याज सहित वापस कर दिया.

Advertisement
महिला ने पीएम मोदी को शुक्रिया कहा महिला ने पीएम मोदी को शुक्रिया कहा

प्रियंका झा / अभिषेक रस्तोगी

  • कानपुर,
  • 05 मार्च 2016,
  • अपडेटेड 4:33 PM IST

कानपुर में एक महिला के अकाउंट से बैंक के 200 रुपये ज्यादा जमा कराए जाने को लेकर महिला ने प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) में इस बात की शिकायत कर दी. पीएमओ ने शिकायत पर करवाई करते हुए महिला को उसका पैसा वापस करने के सम्बन्ध में बैंक को पत्र लिखा. इसके बाद हड़बड़ाए बैंक ने महिला का पैसा ब्याज सहित वापस कर दिया.

Advertisement

मामला कानपुर के कल्याणपुर थाने के अंतर्गत इंद्रा नगर का है. जहां रहने वाली चंद्रा मिश्र का स्टेट बैंक में खाता हैं चंद्रा ने दिसम्बर, 2015 में 4 लाख के एक्सीडेंटल इंश्योरेंस को रि-न्यू करवाने के लिए 200 रुपए जमा किए थे और अपने पति के 20 लाख के एक्सीडेंटल इंशोरेंस को भी रि-न्यू करवाया. बैंक की गलती से पति के सिर्फ 200 रुपए लेकर 4 लाख का इंश्योरेंस किया गया जबकि 20 लाख के इंश्योरेंस में 1000 रुपए लगते हैं. चंद्रा ने ये बात बैंक को बताई. बैंक ने गलती मानी और 1000 रुपए लेकर पति की पॉलिसी को री-न्यू कर दिया और इस तरह बैंक ने 1000 की जगह 1200 रुपए ले लिए, लेकिन जब पहले जमा किए गए 200 रुपए मांगे गए तो बैंक ने चक्कर लगवाने शुरू किर दिया.

Advertisement
इसके बाद कई बार महिला बैंक के चक्कर लगाती रही लेकिन बैंक ने एक पैसा नहीं लौटाया इससे ऊबकर आखिरकार पीड़ित महिला ने बैंक के डीजीएम और प्रधानमंत्री को पत्र लिखा. बैंक से तो कोई जवाब नहीं आया लेकिन मात्र चार दिनों के अंदर पीएमओ का पत्र पीड़ित महिला को मिल गया. पीएमओ से बैंक को भी पत्र भेजा गया था.

पीएमओ के पत्र ने बैंक में मचाया हड़कंप
 बैंक में हड़कंप मच गया क्योंकि शिकायत पीएमओ कार्यालय तक पहुंच गई थी और वहां से बैंक को भी पत्र भेजा गया था. इसके बाद बैंक ने कार्यवाही करते हुए 200 रुपए और साथ ही 66 पैसे ब्याज वापस कर दिए हैं. बैंक ने इस बात की जानकारी परिवार को पत्र लिखकर दी. बैंक से पीएमओ दफ्तर तक लड़ाई लड़ने के बाद चंद्रा बेहद खुश हैं. उन्होंने इसके लिए नरेंद्र मोदी का शुक्रिया अदा किया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement