शाहजहांपुर में 21 जुलाई को PM मोदी की रैली, किसानों को करेंगे संबोधित

शाहजहांपुर के रेलवे ग्राउंड में होनेवाली इस रैली के लिए बीजेपी ने जोरदार तैयारी की है. बीजेपी के मुताबिक 9 जिले के सवा लाख से ज्यादा किसान प्रधानमंत्री की इस रैली में जुटेंगे.

Advertisement
पीएम मोदी पीएम मोदी

रणविजय सिंह / शिवेंद्र श्रीवास्तव

  • लखनऊ,
  • 20 जुलाई 2018,
  • अपडेटेड 7:16 PM IST

आगामी लोकसभा चुनावों में किसानों को साधने के लिए प्रधानमंत्री मोदी यूपी के शाहजहांपुर में किसान महारैली करने जा रहे हैं. शाहजहांपुर की इस किसान रैली में करीब सवा लाख किसानों के जुटने की उम्मीद है. बता दें, केंद्र सरकार की ओर से खरीफ की फसलों का न्यूनतम समर्थन मूल्य बढ़ाने के बाद 21 जुलाई को पहली बार पीएम मोदी शाहजहांपुर में किसान महारैली को संबोधित करेंगे.

Advertisement

शाहजहांपुर के रेलवे ग्राउंड में होनेवाली इस रैली के लिए बीजेपी ने जोरदार तैयारी की है. बीजेपी के मुताबिक 9 जिले के सवा लाख से ज्यादा किसान प्रधानमंत्री की इस रैली में जुटेंगे.

यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मंगलवार को शाहजहांपुर पहुंचे और रैली की तैयारियों का जायजा लिया. भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष पुरुषोत्तम खंडेलवाल ने कहा कि इस रैली को सफल और ऐतिहासिक बनाने के लिए ग्राम पंचायत, ब्लॉक स्तर से लेकर तहसील स्तर तक बीजेपी नेताओं को किसानों को रैली स्थल में लाने की जिम्मेदारी दी गई है. बीजेपी नेता और कार्यकर्ता रैली को सफल बनाने के लिए पूरी ताकत लगा रहे हैं.

इससे पहले 14 जुलाई को भी पीएम मोदी यूपी के पूर्वांचल के दो दिवसीय दौरे पर गए थे. इस दौरान उन्होंने यूपी की सबसे बड़ी परियोजना पूर्वांचल एक्सप्रेसवे का शिलान्यास किया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement