यूपी: मायावती के लिए अभद्र भाषा इस्तेमाल करने वाले दयाशंकर के खिलाफ याचिका दायर

मायावती के खिलाफ अभद्र भाषा का इस्तेमाल करने वाले बीजेपी से निष्कासित दयाशंकर सिंह के खिलाफ मेरठ के एसीजेएम कोर्ट में केस दर्ज करने के लिए एक याचिका दायर की गई है. याचिका पर संज्ञान लेते हुए आगामी 8 तारीख को सुनवाई के लिए तारीख लगाई है.

Advertisement
दयाशंकर सिंह दयाशंकर सिंह

अभिषेक रस्तोगी

  • मेरठ,
  • 26 जुलाई 2016,
  • अपडेटेड 10:45 PM IST

मायावती के खिलाफ अभद्र भाषा का इस्तेमाल करने वाले बीजेपी से निष्कासित दयाशंकर सिंह के खिलाफ मेरठ के एसीजेएम कोर्ट में केस दर्ज करने के लिए एक याचिका दायर की गई है. याचिका पर संज्ञान लेते हुए आगामी 8 तारीख को सुनवाई के लिए तारीख लगाई है.

मेरठ में जय भीम जय भारत नाम से संस्था चलाने वाले नितिन गुप्ता नाम के शख्स ने दयाशंकर के खिलाफ मेरठ की एसीजेएम पांच की अदालत में दयाशंकर के खिलाफ याचिका दायर की है. नितिन ने अपनी याचिका में कहा है कि दयाशंकर ने मायावती के खिलाफ अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया था लिहाजा उनके खिलाफ मुकदमा चलना चाहिए.

Advertisement

इस मामले को लेकर नितिन ने बीते शनिवार को अदालत में आईपीसी की 292, 294 और 500 (महिला का अपमान, अश्लील टिप्पणी करना व मानहानि) के तहत मुकदमा दर्ज कराने के लिए याचिका दायर की गई थी, जिस पर सुनवाई करते हुए कोर्ट ने 8 अगस्त की तारीख तय की है. इस मामले में याचिकाकर्ता को सबूतों के साथ 8 अगस्त को न्यायलय के समक्ष पेश होना होगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement